होम / बहन की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, गला रेतकर की थी हत्या

बहन की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, गला रेतकर की थी हत्या

BY: • LAST UPDATED : March 23, 2021

पलवल/रिषि भारद्वाज

बीते 20 मार्च को चचेरे भाई ने बहन की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी…जिसे मृतका की मां ने भागते हुए देख लिया और पहचान कर ली…बता दें जमीनी विवाद के चलते 12 वीं कक्षा की छात्रा की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला चांदहट थाना पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी जीतराम ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी विधवा भतेरी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी… कि उसकी चार बेटियां हैं सबसे छोटी बेटी शिवानी कक्षा 12वीं में पढ़ती थी…गत 20 मार्च की रात 8 बजे पीडि़ता घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी और उसकी बेटी शिवानी घर में मौजूद थी… उसी समय उसे कुछ शोर सुनाई दिया पीडि़ता जब घर के अंदर गई… तो देखा कि शिवानी लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी…और उसका गला कटा हुआ था।

घर में से उसी समय पीडि़ता ने एक युवक को भागते हुए देखा जो कि गांव निवासी सतवीर था… सतवीर रिश्ते में पीडि़ता के देवर का लडक़ा है और मृतका शिवानी का चचेरा भाई है… पुलिस मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई… और पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सतवीर को गांव से ही मात्र 36 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया… पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसने ही शिवानी की चाकू से गला काटकर हत्या की थी… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है… पुलिस का कहना है कि आज आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT