बहन की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, गला रेतकर की थी हत्या

पलवल/रिषि भारद्वाज

बीते 20 मार्च को चचेरे भाई ने बहन की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी…जिसे मृतका की मां ने भागते हुए देख लिया और पहचान कर ली…बता दें जमीनी विवाद के चलते 12 वीं कक्षा की छात्रा की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला चांदहट थाना पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी जीतराम ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी विधवा भतेरी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी… कि उसकी चार बेटियां हैं सबसे छोटी बेटी शिवानी कक्षा 12वीं में पढ़ती थी…गत 20 मार्च की रात 8 बजे पीडि़ता घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी और उसकी बेटी शिवानी घर में मौजूद थी… उसी समय उसे कुछ शोर सुनाई दिया पीडि़ता जब घर के अंदर गई… तो देखा कि शिवानी लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी…और उसका गला कटा हुआ था।

घर में से उसी समय पीडि़ता ने एक युवक को भागते हुए देखा जो कि गांव निवासी सतवीर था… सतवीर रिश्ते में पीडि़ता के देवर का लडक़ा है और मृतका शिवानी का चचेरा भाई है… पुलिस मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई… और पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सतवीर को गांव से ही मात्र 36 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया… पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसने ही शिवानी की चाकू से गला काटकर हत्या की थी… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है… पुलिस का कहना है कि आज आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

8 hours ago

Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

आगामी दो दिन तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील : डा. राजेश India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

8 hours ago

JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा

कांग्रेस के समय खास वर्ग की सरकार होती थी और खास लोगों को नौकरियां मिलती…

8 hours ago