पलवल/रिषि भारद्वाज
बीते 20 मार्च को चचेरे भाई ने बहन की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी…जिसे मृतका की मां ने भागते हुए देख लिया और पहचान कर ली…बता दें जमीनी विवाद के चलते 12 वीं कक्षा की छात्रा की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला चांदहट थाना पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस जांच अधिकारी जीतराम ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी विधवा भतेरी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी… कि उसकी चार बेटियां हैं सबसे छोटी बेटी शिवानी कक्षा 12वीं में पढ़ती थी…गत 20 मार्च की रात 8 बजे पीडि़ता घर के बाहर दुकान पर बैठी हुई थी और उसकी बेटी शिवानी घर में मौजूद थी… उसी समय उसे कुछ शोर सुनाई दिया पीडि़ता जब घर के अंदर गई… तो देखा कि शिवानी लहुलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी…और उसका गला कटा हुआ था।
घर में से उसी समय पीडि़ता ने एक युवक को भागते हुए देखा जो कि गांव निवासी सतवीर था… सतवीर रिश्ते में पीडि़ता के देवर का लडक़ा है और मृतका शिवानी का चचेरा भाई है… पुलिस मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई… और पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सतवीर को गांव से ही मात्र 36 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया… पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते उसने ही शिवानी की चाकू से गला काटकर हत्या की थी… पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है… पुलिस का कहना है कि आज आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…