होम / SONIPAT MURDER: अज्ञात आरोपियों ने की ट्रक चालक की हत्या

SONIPAT MURDER: अज्ञात आरोपियों ने की ट्रक चालक की हत्या

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 13, 2021

सोनीपत/

SONIPAT MURDER:  जिले  में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला खरखौदा के  केएमपी से सामने आया है जहां एक ट्रक चालक की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया,  पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दो टीमों का गठन किया गया जिससे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और सख्त से सख्त कार्रवाई हो, पुलिस ने ट्रक चालक के  शव को सोनीपत सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेज दिया है।

खरखौदा के केएमपी पर हुई वारदात

सोनीपत के खरखौदा केएमपी पर एक कैंटर के चालक और उसके हैल्पर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें चालक की मौत हो गई और हैल्पर गंभीर रूप से घायल है, मृतक बिहार का रहने वाला गौरव था जोकि हाल समय में समालखा में रहता था, जबकि उसका हैल्पर साथी ललहेड़ी निवासी सोनीपत गंभीर रूप से घायल होने के चलते हास्पिटल में भर्ती है।
घायल विकास ने करीब चार बजे सुबह केएमपी से नीचे उतरकर खुद के साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी और इलाज कराने की बात कही,  इसके साथ ही उसने बताया कि कैंटर चालक भी उसपर घायल अवस्था में पड़ा है, लेकिन जब ऊपर केएमपी पर जाकर जांच की गई तो चालक की मौत हो चुकी थी, जिसे कपड़े के परने से ही गला घोंटकर मारा गया था।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT