होम / Mustard MSP: किसानों को मिल रहा MSP से ज्यादा का भाव- कृषि मंत्री

Mustard MSP: किसानों को मिल रहा MSP से ज्यादा का भाव- कृषि मंत्री

• LAST UPDATED : April 13, 2021

भिवानी/

Mustard MSP:  इन दिनों प्रदेश की सभी मंडियों में फसल खरीद जारी है, जैसा की आप सभी जानते हैं पिछले 1 अगस्त से फसल खरीद की शुरूआत की जा चुकी है. जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से की जा रही है. पहले किसान पंजीकरण करता है फिर अपनी फसल मंडी ले जाता है.इसी बीच राज्य के कृषि मंत्री का बयान आया है- कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि इस बार सरसों की बंपर खरीद हुई है,साथ ही किसानों को MSP से ज्यादा का भाव भी मिल रहा है।

कृषि मंत्री का विपक्ष पर बयानों से प्रहार

सियासत में आरोप प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही रहता है बता दें कृषि मंत्री जेपी दलाल का बयान भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर सिंह के बयान के बाद आया. जे पी दलाल ने कहा नए कृषि कानून पर तो सुप्रीम कोर्ट में स्टे लगा हुआ है, तो अब जो खरीद हो रही है, वह पुराने हिसाब से ही हो रही है, दलाल ने कहा मंडियों का दौरा करने का उद्देश्य समस्याएं जानने और उनका तात्काल समाधान करना होता है।

इंडिया न्यूज हरियाणा से खास बातचीत में क्या बोले जेपी दलाल

.1 सप्ताह में ही 3000000 मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की आवक हुई है।

.उन्होंने कहा किसानों को मैसेज से बुलाया गया था, लेकिन कुछ संगठनों के अनुरोध पर अब तमाम किसान आ रहे हैं।

.1 दिन के लिए  मंडियां बंद इसलिए की गईं थीं क्यों कि एकाएक अच्छी आवक होने से उठान में कोई दिक्कत ना हो।

.अंबेडकर जयंती कार्यक्रमों के विरोध पर बोले जे पी दलाल- विरोध किसान नहीं, कुछ राजनैतिक दल कर रहे हैं

पहले उनके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, लेकिन उसमें भी उनकी दाल नहीं गली।