India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jitendra Baghel : हरियाणा में सहप्रभारी के पद पर राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र बघेल की नियुक्ति से जुड़ा पत्र अब सामने आया है। जितेंद्र बघेल पहले असम के सह प्रभारी थे, जबकि हरियाणा के सह प्रभारी मनोज चौहान थे। अब मनोज चौहान को असम का सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं जितेंद्र बघेल को हरियाणा का सह प्रभारी बनाकर नई नियुक्ति दी गई है।
हरियाणा कांग्रेस के नए सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं कांग्रेस हाईकमान का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हरियाणा में सह प्रभारी बनाया। मुझे मजबूती के साथ संगठन में काम करना है। मेरा पहला लक्ष्य रहेगा कि मैं हरियाणा में जिला और ब्लॉक लेवल पर संगठन बनाऊं। मैं सभी नेताओं से बातचीत करूंगा और कांग्रेस को मजबूत करने का हरियाणा में काम करूंगा। मैं खुद संगठन का व्यक्ति है सह प्रभारी के नाते में खुद ध्यान दूंगा कि संगठन अच्छा बने।
सभी लोगों का सामंजस्य स्थापित करेंगे। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर बोले जितेंद्र बघेल हरियाणा में कोई गुटबाजी नहीं है अगर गुटबाजी है तो उसे जल्द खत्म करेंगे। बीजेपी ने हरियाणा में बेईमानी से चुनाव जीता है। हमने कमेटी बनाई है और कमेटी अपना काम कर रही है। हमें जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान को लेकर बोले जितेंद्र बघेल। हमें इस तरीके के बयानों से हमेशा बचना चाहिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले…
मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…
हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…
कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…
कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार…