India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News: हरियाणा में कुछ वाहन चालकों के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक भयंकर हादसा हिसार से सामने आया है। दरअसल, हिसार की सुभाष मार्केट के सामने बस चालक की लापरवाही के कारण प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में युवती का भाई बाल-बाल बच गया। आपको बता दें, मृतका की पहचान 23 वर्षीय दीपिका के रूप में की जा रही है जो बूरे गांव (हिसार) की रहने वाली है। वहीँ इस युव टी की आँखों में कई सामने थे जिसे पूरा करने के लिए युवती ने कड़ी मेहनत की थी। आपको बता दें युवती ग्रुप डी में लगी हुई थी।
Haryana Farmers: किसानों के आए अच्छे दिन, बारिश से हो रहा बेहिसाब फायदा, अन्नदाताओं ने की खुशी जाहिर
आपकी जाकारी के लिए बता दें, हिसार निवासी दीपिका स्कूटी पर बुआ के बेटे के साथ एडीसी कार्यालाय जा रही थी। जैसे ही वो सुभाष मार्केट के पास पहुंची वैसे ही एक निजी बस ने स्कूटी को बुरी तरह टक्कर मार दी। इस दौरान बस के टायर के नीचे युवती का सिर आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया और युवती को अस्पताल भिजवाया मगर युवती ने पहले ही दम तोड़ दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, युवती दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी जॉइन की थी। वहीँ आज युवती के लिए बेहद बड़ा दिन था क्यूंकि आज ही उसे विभाग अलॉट हुए थे। इसी सिलसिले में मृतका अपने बुआ के बेटे के साथ हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। वहीं सिटी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन बस चालक की एक लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपनी बेटी खो दी।