India News (इंडिया न्यूज), Nafe Singh Rathee Murder, चंडीगढ़ : हरियाणा इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार शाम को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े इस वारदात से पूरे प्रदेश में हड़कंप पैदा हो गया है। हत्याकांड में पुलिस ने एफआईआर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल सहित 7 लोगों केे खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि पिता का तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, तब तक एफआईआर में दर्ज नाम वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और हमें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती। वहीं परिजनों का यह भी कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, वे पोस्टमार्टम भी नहीं करवाएंगे। नागरिक अस्पताल में काफी संख्या में समर्थक और पुलिस मौजूद है। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के बाद समर्थकों ने रोड जाम कर दिया। सैकड़ों समर्थक शहर में रोहतक दिल्ली रोड पर नागरिक अस्पताल के सामने पर बैठ गए हैं और रोष प्रकट किया। नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी का साफ कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक वह सड़क से नहीं हटेंगे।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर गहरा रोष, संवेदना और गुस्सा प्रकट किया। हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में ऐसे हालात न बनें, इसके लिए बार-बार विपक्ष की तरफ से सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को उठाया गया और सरकार को चेताया गया। लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 29 फरवरी तक फिलहाल दिल्ली कूच टला, शुभकरण की मौत पर पेंच फंसा