होम / Nafe Singh Rathi की पुत्रवधू और बेटों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान

Nafe Singh Rathi की पुत्रवधू और बेटों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nafe Singh Rathi : इनेलो बसपा की साझा उम्मीदवार शीला नफ़े राठी का प्रचार अभियान सबसे बेहतर चल रहा है। शीला राठी ने कुलासी गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की है। वहीं उनकी पुत्रवधु मोनिका राठी और बेटे भूपेंद्र राठी ने भी शहर की कॉलोनियों में घर घर जाकर वोट अपील की है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के दिग्गज नेता, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रहे स्व. नफे राठी की पत्नी शीला राठी ने अपने प्रचार अभियान को अलग अलग जोन में बांटकर सभी वोटरों से सीधा संपर्क की रणनीति पर काम किया है।

Nafe Singh Rathi : बहादुरगढ़ का विकास समान रूप से करवाया जाएगा

जिसका बेहतर असर भी सामने आ रहा है। हर जगह शीला राठी और उनके बेटों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है। प्रचार अभियान के दौरान मोनिका राठी और भूपेंद्र राठी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस राज में हर तरफ भ्रष्टाचार और भय का माहौल रहा है। मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नही मिल रही। शीला राठी का विधायक बनने के बाद पूरे बहादुरगढ़ का विकास समान रूप से करवाया जाएगा।

Shakti Rani Sharma को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, युवाओं को नजर आ रही उम्मीद की किरण 

MLA Laxman Napa ने सुनीता दुग्गल को मानहानि का भेजा नोटिस  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT