प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Oath Ceremony: आज हरियाणा में होगा शपथ ग्रहण समारोह, जानिए कब शुरू होगा भव्य कार्येक्रम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। दरअसल जहाँ भाजपा विधायक कृष्ण कुमार बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इसका समर्थन भी किया। साथ ही दिलचस्प बात तो यह है कि, यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, क्योंकि उन्होंने इस साल मार्च में मनोहर लाल की जगह मुख्यमन्त्र बना दिया गया था। आइए जान लेते हैं कि आज कब शुरू होगा यह भव्य कार्येक्रम?

  • जानिए कब शुरू होगा कार्येक्रम
  • इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

Bhupendra Hooda Congress: कांग्रेस की हार के बाद हुड्डा का ‘शक्ति प्रदर्शन’, एंटी हुड्डा विधायकों के न शामिल होने से बढ़ी सियासी हलचल

जानिए कब शुरू होगा कार्येक्रम

दरअसल आज का यह कार्येकम बेहद खास होने वाला है साथ ही इसे बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के रुप में भी देखा जा रहा है। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस कार्येक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होने वाले हैं। इस कार्येक्रम में बीजेपी के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ग्रह मंत्री अमित शाह , और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा में नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगा। पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम के रूप में शपथ लेंगे।

Haryana CM Oath Ceremony : सीएम योगी आदित्य नाथ नवनिर्वाचित सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे शिकरत

इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

आपकी जानकारी के लील्ये बता दें, हरियाणा की बीजेपी सरकार में जातीय समीकरणों के हिसाब से 10 विधायकों का मंत्री बनना तय है। साथ ही इस समारोह में कुल 12 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। अहीरवाल से दो मंत्री बनाए जाने प्रस्तावित हैं, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की पसंद और नापसंद का ख्याल रखा जाएगा। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को इस बार केंद्रीय नेतृत्व काफी महत्व दे रहा है। इसलिए उनकी राय भी मंत्रियों के चयन में काफी अहम रहेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दिल्ली आवास सत्ता का बड़ा पावर सेंटर रहा है, जहां करीब दो दर्जन विधायक उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। खबर यह भी है कि इस बार अनिल विज को भी कोई बड़ा पद हासिल हो सकता है।

Karnal में नहीं रुक रहे पराली जलाने के मामले, पिंगली और हेमदा की पराली जलाने की तस्वीर आई सामने

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago

Sapna Choudhary : स्टेज पर गिरीं सपना चौधरी, फिर भी जारी रखा धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…

3 hours ago