Others

नारकोटिक्स विभाग ने दो युवकों को 30 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया

सोहना/संजय राघव

गुड़गांव की टीम ने  मेवात मे नारकोटिक्स विभाग से गांजा लेकर आ रहे दो युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से पुलिस की टीम ने 30 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है । पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह मेवात से सस्ते दाम पर गांजा लाकर एनसीआर के एरिया में महंगे दामों पर   बेकते  थे ।करीब 6 महीने से वह इस कार्य में संलिप्त हैं ।पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया।

 नारकोटिक्स विभाग गुड़गांव के अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर खास के खिलाफ उन्हें पता चला कि दो युवक अपनी बाइक पर मेवात क्षेत्र से गुड़गांव की तरफ गांजा लेकर आ रहे हैं । इतला मिलने पर अंबेडकर चौक पर पुलिस ने  गस्त तैनात कि व जब बाइक सवार अंबेडकर चौक पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर वह भागने लगे पुलिस की टीम ने दोनों को ही मौके पर दबोच लिया। उनके पास से 30 किलो गांजा बरामद किया ।दोनों ही आरोपी की पहचान गांव धुनेला निवासी  जुबेर व अनिल के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

24 mins ago