India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narendra Modi Haryana Kurukshetra Rally Live Update : हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में आज कुरुक्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। मोदी की ये रैली थीम पार्क में रखी गई है। रैली को देखते हुए कुरुक्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। रैली में कार्यकारी सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में आना भारत की संस्कृति के दीप के दर्शन करना है। मन को भर देता है। यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान हैं। ये गुरु गोविंद सिंह की धरती है। यहां श्री गुरु गोविंद सिंह के चरण पड़े हैं। ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं। आपने दिल्ली में लगातार तीसरी बार मुझे सेवा का अवसर दिया है। यहां जो उत्साह दिख रहा है, मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है।
इस रैली के जरिये पीएम 23 विधानसभा सीटों को साधेंगे। आपको बता दें कि कुरुक्षेत्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह 5वीं रैली है। इससे पहले 2014 को लोकसभा चुनाव को लेकर थानेसर में रैली आयोजित की गई थी वहीं 2014 में थीम पार्क में रैली हुई थी। 2019 में भी फरवरी में मेला मैदान में रैली हुई और तदोपरांत 2019 में 8 मई को हुई रैली में पीएम मोदी ने संबोधित किया था।
पीएम नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जनसमूह को संबोधित किया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा की धरती पर पीएम मोदी जी पधारे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। इस मौके पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जनसभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ख़ूबियों, विकास कार्यों एवं योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विपक्ष के लोग झूठ का सहारा लेकर भ्रम फैला रहे हैं। हरियाणा की सरकार ने मेरिट के आधार पर, बिना खर्ची -पर्ची नौकरी देने का काम किया है। भाजपा सरकार में पूरे हरियाणा में एक समान काम हुआ है।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…