होम / Haryana Election Reaction: हरियाणा में इनेलो को लगा बड़ा झटका, चुनाव के बाद अब इस नेता ने छोड़ी पार्टी

Haryana Election Reaction: हरियाणा में इनेलो को लगा बड़ा झटका, चुनाव के बाद अब इस नेता ने छोड़ी पार्टी

• LAST UPDATED : October 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Reaction: हरियाणा के विधानसभा चुनाव के बाद अब भी दल बदलने का सिलसिला नहीं रुका है। किसी न किसी कारण से नेता पार्टियों को छोड़ रहे हैं। अब इसी के चलते, हरियाणा के जींद में इनेलो (INLD) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में जींद से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नरेंद्र नाथ शर्मा ने पार्टी से बगावत कर पार्टी छोड़ दी है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि वो निजी कारणों से इनेलो के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं।

Haryana-Kaithal News : हरियाणा के कैथल में हुआ बड़ा हादसा, कार डूबी नहर में, परिवार के 7 सदस्यों की गई जान

पोस्ट साझा कर दी जानकारी

दरअसल पार्टी को छोड़ने की जानकारी नरेंद्र नाथ शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से दी है। इस दौरान नरेंद्र नाथ शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि मैं अपने निजी कारणों से इनेलो पार्टी के सभी पदों और दायित्वों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में पहले की तरह लगातार कार्य करता रहूंगा और आगे भी लोगों की सेवा करता रहूंगा। इनेलों के इस नेता के पार्टी छोड़ने के बाद हरियाणा में इनेलों में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। आपको बता दें, इनेलो में नरेंद्रनाथ शर्मा जींद में हलका प्रभारी थे। विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते हुए नरेंद्र नाथ शर्मा को केवल 1127 मत ही मिल पाए थे। यहां उनकी करारी हार हुई थी।

Dussehra Celebration in Haryana: दशहरा के मौके पर सजेगा हरियाणा, आज बेरली में होगा 125 फीट ऊँचे रावण का दहन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT