होम / Narnaul Assembly Constituency : ओमप्रकाश यादव बोले- तीसरी बार भी मेरा चुनाव विकास के मुद्दे पर

Narnaul Assembly Constituency : ओमप्रकाश यादव बोले- तीसरी बार भी मेरा चुनाव विकास के मुद्दे पर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 17, 2024
  • लोगों ने साथ दिया तो और भी ज्यादा क्षेत्र का विकास कराएंगे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Assembly Constituency : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और सभी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से जुटे हैं। इधर, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में नेताओं के दौरे भी तेज हो गए हैं विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा शहर हो या गांव जनसभाएं कर अपनी-अपनी पार्टी की उपलब्धियां जनता के बीच रखी जा रही हैं। यही नहीं बल्कि सत्ता में आने पर लोगों से लुभावने वादे और विकास के वादे भी किए जा रहे हैं। नारनौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने आज अनेक गांवों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।

Haryana Assembly Election: अब आकाश आनंद हरियाणा चुनाव में नहीं करेंगे सभाएं, बसपा ने बनाया नया प्लान

दो बार क्षेत्र की जनता ने मुझे विधायक बनाया

इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका चुनाव ये तीसरा चुनाव है। अब से पहले भी दो बार क्षेत्र की जनता ने उन्हें भाजपा की टिकट पर विधायक चुनकर भेजा था और विधायक व मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने इलाके में भरपूर विकास कार्य करवाया। चाहे वह नौकरियां रही हो या फिर बिजली पानी सड़क की व्यवस्थाएं उन्होंने कहा कि तीसरी बार भी मेरा चुनाव विकास के मुद्दे पर है। जनता ने उन्हें तीसरी बार चुनकर भेजा तो इस क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे।

एक बार फिर जनता भाजपा को चुनेगी

ओम प्रकाश यादव के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में काफी विकास कार्य हुआ है। पहले बिजली, पानी और सड़क व्यवस्था का पहला बुरा हाल था। अब ये सभी काम भाजपा सरकार में सही हुए हैं। लोगों ने कहा कि नौकरियों में भी इस क्षेत्र को काफी हिस्सेदारी मिली है। गरीबों के बच्चों को भी सरकारी नौकरियां मिली हैं इसलिए एक बार फिर से भाजपा सरकार को चुनेंगे।

Kaithal Randeep Surjewala : सुरजेवाला ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना, बोले- राजनीतिक तौर पर नायब सैनी बौखला गए

Amit Shah Rally In Haryana: ‘आज का दिन बहुत शुभ है क्योंकि’…, हरियाणा में रैली के दौरान शाह ने दिया PM Modi के कामों का लेखाजोखा

Haryana Asembly Elections: BJP की बढ़ी चिंता, कांग्रेस को मतदान से पहले बड़ी राहत, 10 बागियों ने लिया नामांकन वापस