होम / Europe BML Tournament : हरियाणा के छोरे ने यूरोप में झटका रजत पदक

Europe BML Tournament : हरियाणा के छोरे ने यूरोप में झटका रजत पदक

BY: • LAST UPDATED : May 5, 2023

India News, (इंडिया न्यूज), Europe BML Tournament, यूरोप : हरियाणा के नारनौल के नितेश यादव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस उपलब्धि को हासिल कर यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि यूरोप के विलनियस शहर के डेलफी स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए यूरोप सर्किट BML बैडमिंटन टूर्नामेंट में नितेश ने रजत पदक पर कब्जा हासिल किया है। नितेश यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में यूरोपियन देशों के खिलाड़ियों के साथ-साथ रूस और भारत के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।

लिथुआनिया के खिलाड़ी को फाइनल में हराया

इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष व महिला खिलाड़ियों की एकल एवं युगल श्रेणियों की प्रतियोगिता हुई, जिसमें नितेश यादव ने सेमीफाइनल में रूस के आर्सेनी शियान को 21-11 और 21-16 से हराकर फाइनल में कब्जा जमाया। फाइनल में उनका सामना लिथुआनिया के डोमस पाकिस से हुआ।

यह भी पढ़ें : Johnson Charles in KKR squad : केकेआर ने लिटन दास की जगह जॉनसन चार्ल्स को टीम में लिया

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT