India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Family Suicide Attempt : हरियाणा के नारनौल में एक दंपती ने अपने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर निगल लिया। इस घटना में माता-पिता और छोटे बेटे की तो मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
थार गाड़ी में जहर गटका गया है। दंपती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें फाइनेंसरों द्वारा परेशान किए जाने की बात कही गई है। सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया कि अक्षय और सोमबीर नामक व्यक्ति ही उनकी मौत के लिए जिम्मेदार होंगे। सोमबीर का पिता पुलिस में कार्यरत है और नोट में दो मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं।
मृतक परिवार के मुखिया आशीष की नारनौल में दुकान है। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि अटेली के तुर्कियावास मोड़ के पास उनकी थार गाड़ी में दंपती और उनके दोनों बच्चे बेहोश हालत में पड़े हैं। अटेली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोबाइल के जरिए परिवार की पहचान की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आशीष, उसकी पत्नी रूपेंद्र और छोटे बेटे सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष और बड़े बेटे गगन की हालत गंभीर है।
Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन
पुलिस को आशीष के घर से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वे चुका नहीं पाए। फाइनेंसर समय नहीं दे रहे थे, जिसकी वजह से वे आत्महत्या करने पर मजबूर हुए।
इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे परिवार नारनौल से अटेली क्यों गया और तुर्कियावास मोड़ पर ही क्यों रुका। माना जा रहा है कि आशीष ने आत्महत्या का फैसला पहले ही कर लिया था और सुसाइड नोट घर पर छोड़ दिया था। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है और मामले की तहकीकात कर रही है।
Hisar Wall Collapse Incident : दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, ईंट-भट्ठे पर मजदूर परिवार पर टूटा कहर