India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul News : प्रदेश में विभिन्न प्रत्याशियों को अपने चुनाव प्रचार के दौरान जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में हीनारनौल में ऐसा देखने में आया। विकास कार्यों का भेदभाव लगाते हुए सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव का गांव के लोगों ने काफी विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि विधायक ने यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया जिस कारण लोगों में लगातार हताशा बनी हुई है।
मालूम रहे कि प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं, नेताओं के प्रचार-प्रसार में भी तेजी होती जा रही है, लेकिन इसके साथ ही कई जगहों पर प्रत्याशियाें को निराशा भी मिल रही है क्योंकि अनेक स्थानों पर लाेग उनका विरोध कर रहे हैं आज जब नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अभय सिंह यादव को गांव गहली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
Police Checking: हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी, आचार संहिता के दौरान 10 लाख की जब्ती
गांव में पहुंचते ही कुछ युवाओं ने डॉ. अभय सिंह यादव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और काले झंडे दिखाए। हालांकि, डॉ. अभय सिंह यादव ने थोड़ी देर के लिए युवाओं के बीच रुककर स्थिति को समझने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद वे वहां से आगे बढ़ गए। बावजूद इसके, युवा लगातार नारेबाजी करते रहे और काले झंडे दिखाते रहे।