होम / नशे के खिलाफ कैंप का आयोजन

नशे के खिलाफ कैंप का आयोजन

• LAST UPDATED : March 16, 2021

संबंधित खबरें

कलांवली /जगदीश प्रजापति

नशा एक समाज की बुराई है और उक्त बीमारी को हम सब मिलकर खत्म कर सकते हैं, और हर परिवार के लोगों को अपने बच्चों को समय देना चाहिए, ताकि बच्चे नशे की गिरफ्त में जाए, ओढ़ा रोड पर श्री सालासर धर्मशाला कालांवाली में उपमंडल अधिकारी विजय सिंह मलिक ने कहा, उपमंडल अधिकारी जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कराए गए वर्कशाप कम सेमीनार में लोगों को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चे नशा की ओर जा रहे हैं लेकिन इस बीमारी को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए, वहीं उन्होंने सभी लोगों को नशा के खिलाफ एक शपथ दिलवाने का काम भी किया, सैमीनार को डा.पूजा बंसल ने  संबोधित किया, उन्होंने कहा कि नशा करने वाले शख्स की परिवार के लोगों को मदद करके छुडवाने का काम करना चाहिए, न कि उसे नशेड़ी-नशेड़ी कहना चाहिए, इसके साथ साथ प्रोफेसर रविंद्र पुरी,सुखविंद्र सिंह के अलावा कई वरिष्ठ लोगों ने संबोधित किया।

केंद्र सरकार की ओर से पूरे भारत में चल रहे अभियान ‘नशामुक्त भारत अभियान 15 अगस्त से चला है और 31 मार्च तक अभियान चलना है, इसी कड़ी में आज जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से नशा के खिलाफ सैमीनार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम 11 बजे शुरू होना था और सिरसा के माननीय उपायुक्त और कालांवाली के एएसपी आने वाले थे, जिला उपायुक्त किन्हीं कारणों की वजह से नहीं आए, वहीं सूत्र बताते है कि कालांवाली के एएसपी आईपीएस अधिकारी नितिश अग्रवाल निर्धारित समय पर आ गए थे।

बता दें लेकिन अन्य अधिकारी और लोग कम पहुंचने के कारण वे वापिस चले गए और उसके बाद नहीं आए, कहीं न कहीं कार्यक्रम का प्रचार और प्रसार न होने के कारण लोग नहीं आए थे, और कार्यक्रम में कुर्सियां भरने के लिए स्कूली बच्चों और अन्य विभागों के कर्मचारी,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बुलाने पड़े।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT