होम / National Children’s Award देश के 28 विद्यार्थियों में हरियाणा का बच्चा भी सम्मानित

National Children’s Award देश के 28 विद्यार्थियों में हरियाणा का बच्चा भी सम्मानित

• LAST UPDATED : January 24, 2022

National Children’s Award

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
National Children’s Award प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) विजेताओं से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर वर्ष 2022 और 2021 के लिए पीएमआरबीपी (PMRBP) पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र (digital certificate) प्रदान किए।

अब जिम्मेदारी बढ़ी, पर कोई दबाव नहीं लेना : Prime Minister 

Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar

पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान करने के दौरान मोदी ने बच्चों से कहा कि पुरस्कारों के साथ ही आपको जिम्मेदारी भी मिली है लेकिन कुछ भी हो, आपको दबाव नहीं लेना है, इन सबसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना है।

हरियाणा के सिरसा का बच्चा भी सम्मानित

बता दें कि देश भर के 28 विद्यार्थियों को आज पीएम ने सम्मानित किया है जिसमें हरियाणा के सिरसा से भी एक विद्यार्थी शामिल है, जिसका नाम है तनिश सेठी। तनिश ने केंद्र सरकार की आनलाइन क्वीज में भाग लिया था जिसमें उसने भाषा ट्रांसलेट का एक ऐप तैयार किया है।

चुनिंदा बच्चों को मिलता है पुरस्कार: डीसी

सिरसा उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देशभर के चुनिंदा बच्चों को मिलता है। सिरसा के लिए गर्व की बात है कि यहां का बच्चा तनिश भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है।

मेरे लिए गर्व की बात:पिता

बच्चे तनिश के पिता ने मीडिया को बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि उनका बेटा आज सम्मानित हुआ है। उसने अलग-अलग उद्देश्यों को लेकर 9 तरह के एप्प बनाए हैं।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT