India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Farmers: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद किसान नेता हनुमान बेनिवाल ने मांग की है कि देश भर के कृषि यंत्रों को GST से मुक्त किया जाना चाहिए। ताकि किसान GST से मुक्त हो सकें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस बात को वो संसद में भी उठाएंगे। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की कोर कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी कि किस पार्टी को समर्थन करना है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में भाजपा को कतई समर्थन नहीं करेंगी।
मकर संक्रांति के दिन सबसे ज्यादा क्या खाया जाता है?
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर किसान विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने औद्योगिक क्षेत्र के 16 लाख करोड़ रूपये माफ किए, इसी प्रकार किसानों के भी कर्ज माफ किए जाने चाहिए। खेती घाटे का सौदा होने के चलते देश के किसान मनरेगा मजदूर बनकर रह गए है। यह बात उन्होंने भिवानी में किसान युवा क्लब के प्रधान राकेश बेनिवाल के निवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। वे भिवानी में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।
हनुमान बेनिवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना को समाप्त करने के लिए उन्होंने राजस्थान में पहल की थी, अब एक बड़ा प्रदर्शन पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान व दिल्ली के युवाओं को साथ लेकर किया जाएगा, ताकि अग्निवीर योजना को खत्म किया जा सकें। इसके साथ ही अहीर रेजीमेंटख्व गुज्जर रेजीमेंट की मांग को भी सरकार द्वारा पूरा किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अग्निवीर आंदोलन के माध्यम से उनका उद्देश्य अग्निवीर योजना को समाप्त करके सेना में स्थायी भर्ती करवाना है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manesar Land Scam : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti : एक वर्ष में बारह संक्रांतियां में आती…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini New Education Policy: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Benefits of Eating Raw Amla : सर्दियों का मौसम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Millet : सर्दी का मौसम चल रहा है और इस…
परिवार का आरोप-बेटी को किया जाता था प्रताड़ित, काफी समय से परेशान चल रही थी…