National Health Mission Team Did Survey: जच्चा-बच्चा के घर जरूरी विजिट नहीं करने वाली आशा वर्कर पर होगी कार्रवाई, विभाग ने किया सर्वे

डॉ रविंद्र मलिक, चंडीगढ़:
National Health Mission Team Did Survey: प्रदेश भर में 21 हजार से ज्यादा आशा वर्कर हैं जिनके जिम्मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरह की जिम्मेदारी दी गई हैं। इनमें से एक काम है डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा के घर विजिट करना और उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखना। कई बार ये भी सामने आता कि आशा वर्कर जरूरी होम विजिट नहीं करती है और जच्चा-बच्चा को ऐसी स्थिति में परेशानी हो सकती है।

इसी कड़ी में सामने आया है कि कुछ दिन नेशनल हेल्थ मिशन की टीम व अधिकारियों ने प्रदेश भर का दौरा किया और क्रॉस चेक किया गया कि आशा वर्कर जच्चा-बच्चा के घर विजिट कर रही हैं कि नहीं। ये भी सामने आया कि काम में लापरवाही बरतने वाली आशा वर्कर के खिलाफ कार्रवाई तय है। हालांकि ये बताना भी जरूरी है कि कोरोना लहर में आशा वर्कर में बेहतरीन काम किया जिसकी सबने तारीफ की। इसके अलावा कोरोना को लेकर ही सीरो सर्वे में डाटा कलेक्शन के काम में भी वो अग्रणी रही।

हर आशा वर्कर को मिलते हैं करीब 20 से 24 केस National Health Mission Team Did Survey

मिली जानकारी अनुसार हर आशा वर्कर को माता व नवजात की देखभाल के लिए उनकी ड्यूटी के संबंधित एरिया में औसतन 20 से 24 केस मिलते हैं। इसमें इम्युनाइजेशन कार्यक्रम भी शामिल हैं। उनको नवजात के स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखनी होती है। कई बार बच्चों में कई तरह से दिक्कत होती है जिनको बर्थ डिफेक्ट होता है। इसमें होंठ में कट लगना, वजन कम होना या कई बार बुखार रहता है। कहने का तात्पर्य है कि बच्चे की ओवरआॅल हेल्थ का ध्यान रखना होता है।

आशा वर्कर की विजिट पर हुआ क्रॉस चेक National Health Mission Team Did Survey

एनएचएम की टीम ने प्रदेश भर में विजिट कर क्रॉस चेक किया कि आशा वर्कर ने जरुरी विजिट पूरी की हैं कि नहीं। सुपरवाइजर ने पूरा रिकॉर्ड चेक किया और आशा वर्करों के साथ रैंडमली किसी भी घर गए और जच्चा व परिजनों से पूछा कि फ्ला फ्ला आशा वर्कर ने कितनी बार आपके घर विजिट की। इसके बाद पूरा रिकॉर्ड इंपलाइज किया गया है जिसकी अब रिपोर्ट आनी है।

विजिट नहीं करने पर डिलीवरी की पेमेंट करनी होगी वापस National Health Mission Team Did Survey

प्रत्येक आशा वर्कर पर डिलीवरी जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का ख्याल रखने और उनके घर विजिट करने की एवज में एक निर्धारित राशि मिलती है। चूंकि अब रिपोर्ट आनी है और जिन आशा वर्कर ने काम ठीक से नहीं किया है, उनसे वो राशि अब वसूली जाएगी। बता दें कि करीब 500 रुपए इस काम के लिए उनको मिलते हैं।

6-7 बार विजिट करना होता है National Health Mission Team Did Survey

संबंधित विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक आशा वर्कर को उसके संबंधित एरिया में जच्चा व बच्चा के घर 6 से 7 बार विजिट करनी है ताकि उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। इसके लिए नियमित अंतराल रखा गया है जिसमें उनको विजिट करनी जरूरी है। इसमें उनको डिलीवरी के तुरंत बाद जाना होता है। उनको कुल 0 से 42 दिन में ये सारी विजिट करनी होती हैं।

प्रदेश भर में 21 हजार से ज्यादा आशा वर्कर National Health Mission Team Did Survey

बता दें कि प्रदेश भर में 21 हजार से ज्यादा आशा वर्कर हैं। गांव में हर 1 हजार लोगों की जनसंख्या पर एक आशा वर्कर है तो वहीं शहरों में ये आंकड़ा दुगना है। यानी कि शहरी क्षेत्रों में हर 2 हजार लोगों पर एक आशा वर्कर की ड्यूटी है। चूंकि शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं तो वहीं ज्यादा लोगों पर एक आशा वर्कर की डयूटी है।

70 फीसद सरकारी अस्पतालों हर साल 5 लाख बच्चे लेते हैं जन्म National Health Mission Team Did Survey

एक अनुमान के मुताबिक हरियाणा में हर साल करीब 5 लाख बच्चे जन्म लेते हैं। इनमें से करीब 3.5 लाख बच्चों की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में होती है तो बाकी बचे करीब 1.5 लाख की डिलीवरी प्राइवेट अस्पताल में होती है। इसके बाद जच्चा-बच्चा के घर आने के बाद आशा वर्कर की जिम्मेदारी होती है कि वो दोनों का ख्याल रखा है।

एनएचएम के प्रोग्राम में आशा वर्कर की भूमिका अहम National Health Mission Team Did Survey

ये भी बताना जरूरी है कि प्रदेश में एनएचएम द्वारा करीब 20 से 25 स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के लिए एनएचएम का बजट करीब 900 करोड़ है और पिछली बार बेहतर काम के लिए केंद्र द्वारा 20 से 25 फीसद अतिरिक्त राशि भी दी गई। इसमें वैक्सीनेशन, इम्यूनाइजेशन, मलेरिया व अन्य बीमारियों की वैक्सीन देना और जच्चा-बच्चा के लिए एंबुलेंस और अस्पतालों में समय पर इलाज मुहैया करवाना आदि प्रमुख रूप से शामिल है। इन सभी प्रोग्राम में आशा वर्कर की भूमिका अहम है वो लगातार बेहतर काम भी कर रही हैं।

Read More: HR Transport Minister Moolchand Sharma : प्रदेश सरकार सभी वर्गों के हितों का रख रही ख्याल: मूलचंद शर्मा

Connect With Us:-  Twitter Facebook
developer

Share
Published by
developer

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

2 hours ago

Veer Bal Diwas : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…

3 hours ago

Dr. Arvind Sharma ने जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का किया उद्घाटन, कहा- ‘विदेशों में धूम मचाएंगे उत्पाद’

प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…

3 hours ago