इंडिया न्यूज, Delhi News: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच अभी रूकी नहीं है। जी हां कल भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दो दौर की पूछताछ की जा चुकी है। बता दें कि 10 घंटों से अधिक समय तक पूछताछ किए जाने के एक दिन बाद फिर आज जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।
मालूम रहे कि कल सोमवार को पूछताछ के बाद रात करीब 11 बजे के बाद ही ईडी कार्यालय से बाहर आए थे। पूछताछ सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। लंच ब्रेक दोपहर करीब 2.15 बजे पहले दौर की पूछताछ समाप्त हुई।
ईडी द्वारा पूछताछ मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। अगर कानून होगा तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन हम ईडी, सीबीआई और आईटी के दुरुपयोग का विरोध करते हैं जो किया जा रहा है।
मालूम रहे कि ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसी वजह से वे पेश नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें गंगाराम अस्पताल में करवाया गया भर्ती