होम / हादसों को न्यौता दे रहा नेशनल हाईवे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

हादसों को न्यौता दे रहा नेशनल हाईवे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

• LAST UPDATED : September 26, 2021

संबंधित खबरें

भिवानी/ रवि जांगड़ा

भिवानी के गांव  जाटू लुहारी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या NH148 B  की हालत पिछले काफी दिनों से बेहद खस्ता बनी हुई है। जिसके चलते हर रोज यहां कोई ना कोई हादसा होता रहता है। वहीं लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या को लेकर कोई सुध नहीं ले रहा है।

भिवानी जिले के गांव  जाटू लुहारी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे संख्या NH148 B  की हालत पिछले काफी दिनों से बदतर हालात में है। इस मार्ग पर तीन-तीन फीट तक गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिसके चलते हर रोज यहां कोई ना कोई हादसा होता रहता है। बारिश के दिनों में तो यहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं। ल्की बारिश से यह सडक़ मार्ग तालाब का रूप ले लेता है, जिसके बाद यहां से गुजरना किसी भी वाहन चालक के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहता।

 

गांव जाटू लुहारी के नजदीक एनएच-148बी की हालत काफी दिनों से जर्जर  है। यहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। जिसके बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय नागरिक कई दिनों से इस सड़क को दुरूस्त करवाए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सकें।

हाईवे से गुजरते वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग की हालत पिछले काफी दिनों से बहुत बुरी है और लगभग दस दिनों से तो यह मार्ग पैदल चलने लायक भी नहीं रहा, वाहन चलाना तो दूर की बात है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर तीन-तीन फीट तक गहरे गड्ढे बने हुए है, जिसके कारण रोजाना कोई ना कोई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होता है। उन्होंने कहा कि हल्की बरसात से ही यह मार्ग तालाब का रूप ले लेता है, और अब तो परमानेंट यहां पानी जमा रहता है जिसके बाद यहां से गुजरना बड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वे इस सडक़ मार्ग की ओर भी ध्यान दे, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सकें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT