इंडिया न्यूज, Haryana (Sanitation Workers Death Case) : हरियाणा के बहादुरगढ़ में सेप्टिक टैंक के अंदर गए 4 सफाई कर्मचारियों की मौत के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी से 6 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि 5 अप्रैल को बहादुरगढ़ में उक्त हादसा हुआ था जिसमें आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग का कहना है कि श्रमिकों को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किए गए थे जिस कारण यह हादसा घटित हुआ है।
आयोग का साफ कहना है कि राज्य सरकार की रिपोर्ट में दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को प्रदान की गई राहत के बारे में सूचित किया जाए। साथ ही इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए उठाए गए प्रस्तावित कदमों की भी जानकारी देनी चाहिए। प्राय: देखा जा रहा है कि सीवरेज कर्मचारियों को अभी भी खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : India Corona Update : भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 6050 केस आए