होम / Gurugram: गुरुग्राम में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 20 हजार से ज्यादा मामलों पर होगी सुनवाई

Gurugram: गुरुग्राम में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 20 हजार से ज्यादा मामलों पर होगी सुनवाई

• LAST UPDATED : December 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: आज गुरुग्राम वासियों के लिए न्याय का दिन होने वाला है। दरअसल आज गुरुग्राम में राष्ट्रिय लोक अदालत लगने जा रही है। आपको बता दें इस अदालत में 20 हजार से आदिक मामलों पर सुनवाई होगी। यानी लगभग सभी मामलों को कवर किया जाएगा। वहीँ इस लोक अदालत की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मैहला करेंगे।

  • 20 हजार से अधिक मामलों पर सुनवाई
  • इन मामलों पर होगी सुनवाई

Farmers Protest: देर रात खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे मशहूर गायक बब्बू मान, जगजीत सिंह डल्लेवाल के जाने हाल

20 हजार से अधिक मामलों पर सुनवाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कार्य के लिए शहर में 20 से ज्यादा बेंचे बनाई गई हैं। वहीँ हर मामले पर सोच समझ कर और काफी विचार विमर्श के बाद फैसला सुनाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस अदालत में 20 हजार मामलों से ज्यादा सुनवाई होगी। साथ ही आपको बता दें सोहना और पटौदी में भी बैंच लगवाई गई है।

International Geeta Mahotsav: CM सैनी की पत्नी बनी महोत्स्व का हिस्सा, भारत की संस्कृति को लेकर बोले मीठे बोल

इन मामलों पर होगी सुनवाई

आपको बता दें इस लो अदालत का मकसद है कि जल्द से जल्द मामलों का निपटारा किया जाए। साथ ही न्याय के लिए उठी मांगों को पूरा किया जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, बैंक लोन, बीमा क्लेम, पारिवारिक विवाद, बिजली- पानी के बिल, मोटर व्हीकल एक्ट, चेक बाउंस, ट्रैफिक चालान जैसे मामलों पर सुनवाई की जाएगी।

Minister Shyam Singh Rana ने 21वें पशुधन गणना अभियान का किया शुभारम्भ, पशु गणना में पूरे प्रदेश में घर-घर जाकर किया जाएगा एक व्यापक सर्वेक्षण