होम / Nav Sankalp Rally : जजपा ही करेगी 5,100 रुपए बुढ़ापा पेंशन: अजय चौटाला

Nav Sankalp Rally : जजपा ही करेगी 5,100 रुपए बुढ़ापा पेंशन: अजय चौटाला

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nav Sankalp Rally, चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन पर सवाल उठाने वाली इनेलो ने सारी उम्र कांग्रेस का विरोध किया था, लेकिन आज इनेलो कांग्रेस की गोद में बैठने को तैयार है।

अजय चौटाला ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठकों में शामिल होने के लिए इनेलो ने पटना, मुंबई, बैंगलोर की रेल टिकट बनवाई, लेकिन सारी टिकटें धरी की धरी रह गई, क्योंकि इनेलो को किसी ने निमंत्रण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यहां तक इनेलो जननायक चौधरी देवीलाल के जयंती कार्यक्रम में भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का मंच पर स्वागत करने को तैयार है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दादरी में औद्योगिक क्लस्टर बनाने की घोषणा की

अजय चौटाला जजपा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के दादरी में आयोजित नवसंकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर जजपा ही 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन करेगी। वहीं रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दादरी में औद्योगिक क्लस्टर बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजस्थान में जजपा की चाबी से विधानसभा का ताला खोलने की भी बात कही। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा गठबंधन सरकार में हिस्सेदार बनकर देवीलाल की तरह अपने एक-एक चुनावी वादों को अमलीजामा पहना रही है।

कांग्रेस भी इनेलो की तरह भ्रम फैलाने का काम कर रही

अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस भी इनेलो की तरह भ्रम फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में किसानों को लूटने वाली कांग्रेस सरकार में बुढ़ापा पेंशन कितनी बढ़ाई गई, ये हुड्डा बताएं? जबकि गठबंधन सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 2750 रुपए किया गया है। अजय चौटाला ने यह भी कहा कि मौका लगने पर जजपा वादे मुताबिक 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन करने का काम करेगी।

Tags: