होम / Naveen Jaihind मारपीट मामले में गिरफ्तार

Naveen Jaihind मारपीट मामले में गिरफ्तार

• LAST UPDATED : December 15, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana (Naveen Jaihind) : हरियाणा के जिला रोहतक स्थित पीजीआईएमएस (PGI) में नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार को लात-घूंसों से पीटने के आरोप में नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही सिक्योरिटी आफिसर ईश्वर सिंह को भी अरेस्ट किया।

जानकारी के अनुसार दोपहर को मारपीट के मामले में डीएसपी महेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस नवीन जयहिंद के घर पर पहुंची और वहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान विरोध होने की आशंका के चलते पहले से ही पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया गया था। जयहिंद को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पुलिस थाना लाया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Union Government Blow Haryana : हिसार में नहीं बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

आखिर क्या था पूरा मामला

जानकारी दे दें कि रोहतक स्थित PGIMS में बुधवार को नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। जिस पर नवीन जयहिंद भी पीजीआई में पहुंचे और दस्तावेज जांच करने वाली कमेटी से मिलने के दौरान अधिकारियों ने उन्हें बाहर जाने को बोला जिस पर दोनों पक्ष गर्म हो गए।

इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। तदोपरांत पुलिस ने नवीन जयहिंद सहित सिक्योरिटी आॅफिसर ईश्वर सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। नवीन जयहिंद का आरोप था कि हरियाणा वासियों की तरह ही दूसरे राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को 10 अंक पिता नहीं होने व परिवार में नौकरी नहीं होने पर दिए जा रहे हैं। जिसका हरियाणा के नर्सिंग उम्मीदवार कड़ा आक्रोश जता रहे थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet : अब एकल पुरुष सरकारी कर्मचारी को भी 2 साल की बाल देखभाल छुट्टी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox