इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Saini Nomination : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को लाडवा से नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले कार्यालय भवन में हवन किया गया जिसमें सीएम नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं सहित आहुतियां डालीं। इसके बाद नामांकन से पहले बड़ा रोड शो निकाला गया। तदोपरांत सीएम सैनी नामांकन भरवाने पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद नवीन जिंदल भी पहुंचे।
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है। लाडवा विधानसभा से नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि प्रदेश में भाजपा के सभी प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लाडवा विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा में आएगी क्योंकि कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है।
Kawaljit Singh Ajrana : पिहोवा उम्मीदवार कवलजीत सिंह अजराना ने टिकट लौटाई
कांग्रेस जिससे भी गठबंधन का हाथ बढ़ाती है वही पार्टी उन्हें नकार देती है। पिहोवा विधानसभा के कैंडिडेट कंवलजीत अजराणा द्वारा टिकट वापस करने और चुनाव न लड़ने पर कहा कि उन्होंने कोई अपना व्यक्तिगत कारण बताया और जल्दी वहां पर हम अपना दूसरा प्रत्याशी भी खड़ा कर देंगे। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस की दुकान खाली पड़ी है। इनका किसी से कोई गठबंधन नहीं होना है।
खुले मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि तीसरी बार की हमारी सरकार से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। वहीं दूसरी पार्टी से आने वाले लोगों की भाजपा में शामिल होने के लिए लाइन लगी हुई है। मनोहर लाल ने कहा कि कुमारी सैलजा भी शाम तक कुछ गुल खिला सकती है। नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे लाडवा ने आज आशीर्वाद दिया है। यह तो तय है हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, इसी कड़ी को बढ़ाने के लिए 14 तारीख को देश के प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र आ रहे हैं।
Bjp Candidates 2nd List : भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…