India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में नै सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज है। आपको बता दें, ये बात तय हो चुकी है कि, हरियाणा में नई सरकार का गठन 15 अक्तूबर को होगा। हरियाणा में शपथ समारोह की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दरअसल यह समारोह पंचकूला में होने वाला है। वहीं, नए सीएम बनने जा रहे नायब सैनी एक बार फिर से दिल्ली पहुँच गए हैं। दरअसल, शुक्रवार को हाईकमान ने cm सैनी को तालाब किया जिसके बाद इन नेताओं के बुलावे पर नायब सैनी चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे और यहां पर बीजेपी नेताओं से मुलाकात भी की।
सूत्रों के मताबिक, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मंत्रिमंडल का गठन है। दरअसल, नई कैबिनेट के गठन को लेकर नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाक़ात कर चर्चा की है। आपको बता दें, सबसे पहले, नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद अमित शाह के आवास पर ये तमाम नेता पहुंचे और यहां पर नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, सीएम के साथ साथ 15 अक्तूबर को बाकि मंत्री भी शपथ लेंगे।
आपको बता दें अनिल विज हरियाणा विधानसभा से पहले चर्चाओं में हैं। मजबूत नेता होने के एरान उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए दावेदारी ठोकी है। कहा जा रहा है अगर इन्हे कोई पद नहीं दिया गया तो बीजेपी में अंदरूनी कलह मच सकती है । बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और इसमें फिर नायब सैनी के नाम पर मुहर लगेगी और वो सीएम बनेंगे। वहीं अनिल विज या कृष्ण पंवार में से किसी एक को अगर मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो उन्हें स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…