India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में आज प्रदेश की नै सरकार शपथ लेने जा रही है। आज हरियाणा में बीजेपी के लिए काफी बड़ा दिन होने जा रहा है। इस शपथ सामरोह के लिए काफी दिन से हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी कई दिनों से इसकी तैयारियों में लगी हुई है। वहीं हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को सीएम पद की दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। और आज से ही हरियाणा का कार्येभार संभालेंगे। साथ ही आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक के बाद बुधवार को नायब सिंह सैनी को पंचकुला में विधायक दल का नेता चुना गया।
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे। अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि CM सैनी के साथ-साथ आज और कौन कौन मंत्रिमंडल की शपथ लेगा। तो आज हम आपको अब तक के सूत्रों के मुताबिक बताएंगे कि आखिर CM के साथ साथ और कौन कौन शपथ लेने वाला है?
CM का चेहरा साफ होने के बाद अब इस बात पर चर्चा तेज है कि आखिर वो कौन कौन से नेता है जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तो हम आपको बता दें, अब तक के सूत्रों के हवाले से, नायब सैनी सरकार में बीजेपी सामाजिक समीकरण को साधते हुए अहीरवाल से किसी को डिप्टी सीएम बना सकती है । इसके अलावा अनिल विज को कोई बड़ा पद सौंपा जा सकता है। वहीं नायब सैनी के साथ-साथ कुल 12 विधायक शपथ ग्रहण कर सकते हैं। अब तक के सूत्रों के हवाले से जो नाम सामने आए हैं उनमे , अनिल विज , कृष्ण बेदी, कृष्ण लाल पंवार , डॉ अरविंद शर्मा, डॉ कृष्ण लाल मिड्डा , राजेश नागर , गौरव गौतम , विपुल गोयल आरती राव , राव नरवीर सिंह , राजेश नागर , रणवीर सिंह गंगवा, श्रुति चौधरी, महिपाल ढांडा का नाम शामिल है। आज CM सैनी के साथ साथ ये लोग सहपाठ ले सकते हैं।
आज के इस भव्य कार्येक्रम की दिलचस्प बात यह है कि इस कर्येकर्म में प्रधानमंत्री भी इस समारोह का हिस्सा होंगे। उनके स्वागत के लिए इस समारोह में कुछ खास इंतजाम किए गए हैं । आपको बता दें, आज नायब सिंह सैनी दोबारा हरियाणा की कमान संभालेंगे। सैनी हरियाणा के 25वें सीएम के रूप में पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ लेंगे। लेकिन इस पद को संभालने वाले वो 11वें शख्स होंगे। साथ ही इस कार्येक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 37 विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। और तो और इनमें बीस राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
Haryana Weather: ठंड दे रही हरियाणा में दस्तक, कब बदलेगा तापमान, जानें मौसम का अपडेट