होम / CM Nayab Saini News : हरियाणा में शपथ लेंगे नायब सैनी, जानिए किस दिन होगा पद ग्रहण समारोह

CM Nayab Saini News : हरियाणा में शपथ लेंगे नायब सैनी, जानिए किस दिन होगा पद ग्रहण समारोह

• LAST UPDATED : October 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),CM Nayab Saini News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल था कि आखिर CM सैनी कब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? तो आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है। सूत्रों के अनुसार नायब सिंह सैनी सरकार का शपथ समारोह 15 अक्टूबर होने की संभावना है। आठ ही इस बात पर भी चर्चा है कि आखिर बीजेपी किन नेताओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी देगी? अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि कौन से पद पर किस मंत्री को जगह मिलेगी। इस बात का भी खुलासा कुछ देर में हो जाएगा ।

Parvinder Singh Pari: ‘बागी कैंडिडेट उतारकर मुझे हराया…’, कांग्रेस नेता परविंद्र परी ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

नायब सैनी के साथ ये नेता भी ले सकते हैं शपथ

आपको बता दें 15 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक नायब सिंह सैनी की नई सरकार में सीएम पद के अलावा कुल 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जिनमे पूर्व मंत्री अनिल विज भी शामिल हैं साथ ही कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण बेदी, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इस बात की चर्चा है कि दशहरा के बाद राज्य में नई सरकार का गठन होगा। सभी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर नायब की नई सरकार में किसको कौन सा पद मिलने वाला है।

Haryana New Cabinet : मंत्रिमंडल में अबकी बार कई नए चेहरों को मिलेगा मौका, महिला चेहरों में ये तगड़ी दावेदार