होम / Nayab Singh Saini : मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में…, पहले 24 हजार युवाओं को दूंगा ज्वाइनिंग

Nayab Singh Saini : मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में…, पहले 24 हजार युवाओं को दूंगा ज्वाइनिंग

• LAST UPDATED : October 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Singh Saini : हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ही प्रदेश की फिर कमान संभालेंगे। इसको लेकर आज पंचकूला के भाजपा ऑफिस में भाजपा विधायक दल की बैठक में अमित शाह की अध्यक्षता में उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया है। वहीं आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व नायब सिंह सैनी ने युवाओं से एक बड़ा वादा किया था।

इसमें सैनी ने कहा था कि भाजपा की जीत होती है तो शपथ ग्रहण से पहले ही हजारों युवाओं को नौकरी दी जाएग। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार भी आ गई है और अब कल 17 अक्टूबर को शपथ भी ग्रहण करने जा रहे हैं। इसी बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं ज्वाब दिया।

Haryana New CM : प्रदेश में फिर नायब सरकार, सीएम पद की संभालेंगे कमान

Nayab Singh Saini : भाजपा जो भी कहती है वह करती है

पंचकूला में हुई विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी ने कहा कि “मैंने संकल्प लिया था शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार युवाओं को जॉइनिंग दूंगा। वादे को पूरा करते हुए कल 17 अक्टूबर नतीजे घोषित किए जाएंगे। बीजेपी जो कहती है वो करती है।”

CM Nayab Saini Political Journey: काफी कठिन रहा नायब सैनिक का राजनीतिक करियर, जानिए MLA से लेकर CM बनने तक का सफर

जारी कर देंगे रिजल्ट

वहीं नायब सैनी ने कहा, चुनाव सेे पूर्व बच्चों के रिजल्ट तैयार थे और जब हम निकालने लगे तो विपक्षी दल इलेक्शन कमीशन के पास चले गए और हाईकोर्ट में रिजल्ट पर रोक लग गई। उस समय हमने घोषणा की थी कि हम सबसे पहले बच्चों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे, फिर शपथ ग्रहण करेंगे. कल ही जब शपथ होगा उसी दौरान 24 हजार बच्चों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

CM Saini: सीएम पद पर नायब सिंह सैनी कल लेंगे शपथ, जानें सैलरी के साथ और क्या मिलेंगे फायदे

Haryana Total CM List : जानिए हरियाणा में अभी तक कितने मुख्यमंत्री प्रदेश की संभाल चुके कमान?

Haryana BJP CM MLA Meeting : … जब अनिल विज को नायब सैनी का नाम सीएम पद के लिए प्रस्ताव देना पड़ा