होम / NCB Action : सिरसा में 50 लाख की हेरोइन सहित पिता-पुत्र गिरफ्तार, पंजाब से लेकर आए थे मादक पदार्थ, ऐसे की धरपकड़

NCB Action : सिरसा में 50 लाख की हेरोइन सहित पिता-पुत्र गिरफ्तार, पंजाब से लेकर आए थे मादक पदार्थ, ऐसे की धरपकड़

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025
  • 412 ग्राम हेरोइन बरामद,थेहड़ मोहल्ला के रहने वाले हैं आरोपी

  • एक साल से कर रहे थे हेरोइन की तस्करी

  • अब तक सिरसा में बेच चुके हैं करोड़ों रुपए की हेरोइन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), NCB Action : सिरसा में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने 50 लाख रुपये कीमत की 412 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर शहर के थेहड़ मोहल्ला के रहने वाले हैं और रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। एचएनसीबी सिरसा यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

ऐसे हुआ आरोपियों पर शक

जानकारी के अनुसार एचएनसीबी सिरसा यूनिट की एक टीम डिंग मोड के पास गश्त कर रही थी कि इसी दौरान फतेहाबाद की ओर से एक बाइक आता दिखाई दिया। एनसीबी कर्मियों ने बाइक रोकने का इशारा किया तो चालक ने वापस बाइक मोड लिया और फरार होने की कोशिश की, लेकिन बाइक बंद हो गया। इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह का कहना है कि बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ करने पर युवकों की पहचान प्रेम सागर पुत्र दर्शन लाल व विलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर निवासी रानियां गेट रविदास मंदिर वाली लगी थेहड़ मोहल्ला के रूप में हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। रिमांड अवधि में तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा। बरामद हेरोइन सिरसा शहर में सप्लाई की जानी थी।

Dog Attack : नहीं थम रहे कुत्तों के हमले, फरीदाबाद में 3 साल की मासूम बच्ची और व्यक्ति को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा, बच्ची की हालत काफी गंभीर

आरोपी पुत्र पहले भी तस्करी के मामले में जा चुका है जेल

एचएनसीबी सिरसा यूनिट इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी विलास उर्फ विकास से गहानता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी विलास पर नशा तस्करी का पहले से केस दर्ज है और वह इस मामले में जमानत पर है।

मोटा पैसा कमाने के चक्कर में पिता भी तस्करी में हुआ शामिल

इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र पंजाब के तारनतारण से हेरोइन लेकर आते थे, दो सप्लायर की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी पिता-पुत्र पिछले एक साल से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। पहले केवल विलास ही तस्करी में लिप्त था, लेकिन मोटा पैसा कमाने के चक्कर में पिता भी इसमें शामिल हो गया। आरोपी पिता-पुत्र अब तक करोड़ों रुपए की हीरोइन सिरसा में बेच चुके हैं।

Panchkula Wife Murder : पहले की पत्नी की हत्या और फिर…, कुछ माह पहले ही हुई थी शादी, पूरी खबर जान रह जाएंगे आप हैरान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT