जानकारी के अनुसार एचएनसीबी सिरसा यूनिट की एक टीम डिंग मोड के पास गश्त कर रही थी कि इसी दौरान फतेहाबाद की ओर से एक बाइक आता दिखाई दिया। एनसीबी कर्मियों ने बाइक रोकने का इशारा किया तो चालक ने वापस बाइक मोड लिया और फरार होने की कोशिश की, लेकिन बाइक बंद हो गया। इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह का कहना है कि बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ करने पर युवकों की पहचान प्रेम सागर पुत्र दर्शन लाल व विलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर निवासी रानियां गेट रविदास मंदिर वाली लगी थेहड़ मोहल्ला के रूप में हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एनसीबी का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। रिमांड अवधि में तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा। बरामद हेरोइन सिरसा शहर में सप्लाई की जानी थी।
इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र पंजाब के तारनतारण से हेरोइन लेकर आते थे, दो सप्लायर की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी पिता-पुत्र पिछले एक साल से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। पहले केवल विलास ही तस्करी में लिप्त था, लेकिन मोटा पैसा कमाने के चक्कर में पिता भी इसमें शामिल हो गया। आरोपी पिता-पुत्र अब तक करोड़ों रुपए की हीरोइन सिरसा में बेच चुके हैं।