घरौंडा में रक्षा मंत्रालय की 15 एकड़ जमीन पर बनेगी एनसीसी एकेडमी : मुख्यमंत्री

युवाओं को सही रास्ते पर चलने की सीख देती है एनसीसी

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट्स कोर (NCC) युवाओं को एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाती है और जीवन के सही रास्ते पर चलने की शिक्षा देती है। हरियाणा के युवाओं में सेना में जाने का जज्बा पहले से ही है और अब घरौंडा में बनने वाली एनसीसी एकेडमी से युवाओं को इस दिशा में आगे बढ़ने की मजबूत बुनियाद मिलेगी। स्थापित की जाने वाली एकेडमी राष्ट्रीय स्तर की होगी। Gharaunda NCC

सरकार कराएगी 15 एकड़ जमीन उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने घरौंडा में रक्षा मंत्रालय की 15 एकड़ जमीन इसके लिए उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है और अधिकारियों को इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इसका कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री एनसीसी एकेडमी, घरौंडा के संबंध में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मेजर जनरल राजीव छिब्बर व अंबाला एनसीसी ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर एएस बराड़ के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल और घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण भी उपस्थित थे।

हरियाणा में कैडेट्स की संख्या 43,498

अंबाला एनसीसी ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर एएस बराड़ ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि हरियाणा में 233 महाविद्यालयों तथा 397 विद्यालयों में एनसीसी की विंग संचालित हैं। राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी कैडेट्स की संख्या 14.96 लाख है, जबकि हरियाणा में कैडेट्स की संख्या 43,498 की है, जिसमें 29,110 लड़के व 14388 लड़कियां हैं। उन्होंने बताया कि एकेडमी का निर्माण आधुनिक तरीके से करवाया जाएगा। एनसीसी निदेशालय द्वारा हर वर्ष 40 एनसीसी कैंप लगाए जाते हैं और अब तक यह कैंप विभिन्न स्थानों पर किराये की जगह पर लगाये जाते थे, लेकिन अब एकेडमी बनने से किराए के इस अनावश्यक खर्च में बचत होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के अलावा, पंजाब में 2 और हिमाचल में 1 एनसीसी एकेडमी बन रही है।

ये रहे उपस्थित

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रतन, महानिदेश, माध्यमिक शिक्षा डॉ. जे गणेशन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले-कोरोना संक्रमण के खिलाफ फिर एकजुट हों राज्य सरकारें

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Panipat News : रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी, उल्लघंना करने पर होगी सख्त कार्रवाई

आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…

2 hours ago

Rohtak News : लिंग जांच करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 लोग को हिरासत में

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…

4 hours ago