अंबाला/अमन कपूर
करनाल में करीब 3 हफ्ते पहले नगर निगम की एनडीसी साईट हैक हुई थी जो कि अब तक बंद पड़ी है,3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक साईट नहीं चल पाई, जिस कारण लोगों को जरूरत के कामों के लिए नोड्यूज सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा, लोगों का कहना है कि बार-बार निगम में चक्कर लगाने पड़ रहे है, लेकिन साईट कब चलेगी इसको लेकर कोई भी स्पष्ठ जवाब नहीं मिल पा रहा है, वहीं अधिकारियों का दावा है कि 1-2 दिन से एनडीसी जारी करना शुरू कर दिया जाएगा।
पिछले कुछ सप्ताह से निगम क्षेत्र में नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी करने वाला एनडीसी पोर्टल बंद पड़ा है, नगर निगम की एनडीसी पोर्टल ठप्प होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साईट ठप होने से लोगों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट तक नहीं मिल पा रहे, पिछले दिनों ही एनडीसी का पोर्टल हैक हो गया था, और करनाल में इसे लेकर FIR भी दर्ज हुई थी लेकिन अभी तक पोर्टल को रिस्टोर नहीं किया जा सका, निगम में आ रहे लोगों का कहना है कि वह एनडीसी के लिए कई दिनों से निगम में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कर्मी वेबसाइट ना चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते है, पोर्टल कब चलेगा इसको लेकर भी कोई जवाब स्पष्ठ रूप से नहीं दिया जा रहा, गौरतलब है कि निगम में आने वाले क्षेत्र के लोगों को कई जरूरत के कामों में नो ड्यूज सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, एनडीसी पोर्टल बंद होने के कारण मकान दुकान और प्लाटों की रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही,बिना एनडीसी के ना ही लोग बैंक से लोन ले पा रहे हैं, क्योंकि बैंक से लोन लेने के लिए भी एनडीसी अनिवार्य होती है।
निगम बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से एनडीसी की साइट करनाल में हैक होने के कारण बंद पड़ी है, यूएलबी ने सारा सिस्टम दोबारा सेट किया है, HRMS पोर्टल पर हमारे आईडी पासवर्ड जल्द क्रिएट हो जाएंगे जल्द 1-2 दिन से एनडीसी साईट शुरू कर दी जाएगी।