NDRI पशुओं का सीमन अब विदेशों में बेचेगा

इंडिया न्यूज, Haryana () : हरियाणा के जिले करनाल की एनडीआरआई (NDRI) बुल क्लोनिंग में काफी उपलब्धि हासिल कर ली है। करनाल एनडीआरआई अब पशुओं का सीमन विदेशों में भी बेचने जा रहा है। इस परियोजना को और गति देने के लिए केंद्र ने 10 करोड़ रुपए का फंड NDRI को जारी कर दिया है।

NDRI में अच्छी नस्ल की गायें और बछड़े मौजूद

बुल क्लोनिंग तकनीक से अच्छी नस्ल के सांड की भी कमी दूर होगी। वहीं दूध, गौमूत्र, हल्दी और घी का क्लीनिकल टेस्ट किया जा रहा है। जिसके बाद इन उत्पादों के फायदों का भी प्रमाणीकरण हो पाएगा।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ. धीर सिंह ने कहा कि आज NDRI दुग्ध उत्पादन में 210 मिलियन टन के आंकड़े को छू चुका है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, वहीं इसे और अधिक ग्रोथ देने के लिए भी एक प्लान तैयार किया गया है जो कि मल्टीप्लेक्सिंग से संबंधित है। मल्टीप्लेक्सिंग इसलिए किए जा रहे हैं ताकि प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया जा सके। वहीं संस्थान के डायरेक्टर ने बताया कि मल्टी डिस्परीनरी अप्रोच के लिए 19 संस्थान NDRI से जोड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Buckwheat Flour : सोनीपत में नवरात्रों पर कुट्‌टू का आटा खाने से व्यक्ति की मौत

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts