होम / Doctor’s Negligence In Rewari : रेवाड़ी में निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही, महिला का किया गलत ऑपरेशन 

Doctor’s Negligence In Rewari : रेवाड़ी में निजी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही, महिला का किया गलत ऑपरेशन 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 5, 2024

संबंधित खबरें

  • पुलिस ने निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
  • महिला को दाईं किडनी में पथरी थी, परेशन दाईं की जगह बाईं तरफ कर दिया
  • ऑपरेशन के बाद दवा देना भी भूल गए  

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Doctor’s Negligence In Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में महिला का गलत ऑपरेशन किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि महिला को दाईं किडनी में पथरी थी।

वो एक  निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुई, लेकिन डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन दाईं की जगह बाईं तरफ कर दिया। डॉक्टर ने पहले तो अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया। जब ऑपरेशन के कागजात और रिपोर्ट उनकी गलती के गवाह बने, तो डॉक्टर ने दूसरी किडनी का फ्री ऑपरेशन करने का ऑफर दिया। पीड़ित परिवार ने डॉक्टर के ऑफर को ठुकराकर कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया।

Doctor’s Negligence In Rewari : ऑपरेशन के बाद दवा देने में भी हुई चूक

जानकारी मुताबिक गुरुग्राम के राठीवास के अजय कुमार राठी की पत्नी गुड्डी के पेट में दर्द उठा. जिसके बाद वो 13 फरवरी को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया। रिपोर्ट में दाई किडनी में पथरी (स्टोन) बताई गई। निजी अस्पताल ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल के पास विख्यात प्राइवेट अस्पताल में जाने की सलाह दी। अजय उस अस्पताल में पहुंचे और पत्नी को उपचार के लिए भर्ती करा दिया।

वहां मौजूद डॉक्टर अशोक गुप्ता ने अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर एक्स-रे किया और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। देर शाम को डॉक्टर गुप्ता ने पथरी का ऑपरेशन कर दिया। अजय का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद दवा देने में भी चूक की गई। उसने जब सुबह इसकी शिकायत डॉक्टर से की, तो उन्होंने माना कि दवा देना भूल गए। दो दिन बाद उसकी पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया गया और 5 से 6 दिन बाद आकर चेकअप कराने के लिए कहा।

पथरी दाई किडनी में थी, ऑपरेशन बाई किडनी का

अजय का कहना है कि घर पहुंचकर उन्होंने जब डिस्चार्ज समरी देखी, तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. समरी में दाई के स्थान बाई ओर की किडनी का ऑपरेशन दिखाया गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन पर अस्पताल से संपर्क साधा और गलत ऑपरेशन की बात कही। अस्पताल स्टाफ ने कहा कि शायद समरी रिपोर्ट गलत बन गई होगी। इसके बाद वो डॉक्टर से आकर दोबारा मिले. जिसके बाद उसकी पत्नी का दोबारा अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और सीटी स्कैन किया गया। जिसकी अस्पताल की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी और कहा कि सब ठीक है।

गलती के बाद :  दाईं किडनी का फ्री ऑपरेशन करने का ऑफर

23 फरवरी को अजय कुमार ने डॉक्टर अशोक से मुलाकात की। डॉक्टर ने कहा कि हमसे कोई गलती नहीं हुई और ऑपरेशन सही है. अजय ने सवाल किया कि जब बाई किडनी में कोई परेशानी ही नहीं थी, तो ऑपरेशन किस चीज का किया गया है। जब रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई, तो डॉक्टर ने दाई किडनी का फ्री ऑपरेशन करने का ऑफर दिया और कहा कि पत्नी को अस्पताल में दोबारा एडमिट कर दो, उसका स्टंट और पथरी दोनों निकाल देंगे। अजय ने कहा कि उसने डॉक्टर के ऑफर को ठुकरा कर सबक सिखाने का निर्णय लिया।

रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज

अजय कुमार ने पत्नी को एक अन्य प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराकर दाई किडनी के स्टोन का ऑपरेशन कराया। अजय ने कहा कि डॉक्टर अशोक गुप्ता की लापरवाही के कारण उसे एक ही बीमारी का दो बार इलाज कराना पड़ा। उसकी पत्नी का जीवन भी खतरे में पड़ गया। इस दौरान वो और पूरा परिवार मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरा।

अजय ने कहा कि उसने अपने कानूनविदों से बातचीत करने के बाद नगर के सिटी थाना में डॉक्टर व अस्पताल के खिलाफ शिकायत दी। गोकल गेट चौकी इंचार्ज नरेश कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद नागरिक अस्पताल से संपर्क किया गया। मेडिकल बोर्ड ने जांच में पाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण दाई के स्थान पर बाई किडनी का ऑपरेशन किया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

BSNL 5G Testing Successful : BSNL 5G का इंतज़ार खत्म, सरकार की टेस्टिंग के बाद खुद केंद्रीय मंत्री ने दी हरी झंडी 

All India Muslim Personal Law Board : वक्फ बोर्ड की कानूनी स्थिति और शक्तियों में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं : एआईएमपीएलबी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर
Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT