प्रदेश की बड़ी खबरें

Deadly Attack With Pistol : आढ़ती पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में आरोपी पड़ोसी आढ़ती गिरफ्तार

  • वारदात में प्रयुक्त लाईसेंसी एक रिवाल्वर व एक दो नाली बंदूक बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deadly Attack With Pistol : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने बाबरपुर मंडी में आढ़ती पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में आरोपी पड़ोसी आढ़ती को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बिजेंद्र निवासी नई अनाज मंडी बाबरपुर के रूप में हुई।

थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी एक रिवाल्वर व एक दो नाली बंदूक बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Deadly Attack With Pistol : यह है मामला

थाना सेक्टर 13-17 में ओमप्रकाश मित्तल पुत्र पाती राम मित्तल निवासी बाबरपुर मंडी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी बाबरपुर मंडी में 79 नंबर आढ़त की दुकान है। 12 दिसम्बर को दोपहर बाद करीब 3 बजे उसने दुकान के बाहर जीरी की ढेरी में पंखा लगवा रहा था। तभी दुकान नंबर 83 सुनेहरी ट्रेडिंग कंपनी का मालिक बिजेंद्र आर्य वहाँ आया और धक्का मुक्की कर गाली गलौच करने लगा। बिजेंद्र अपनी दुकान पर गया और दोनाली बंदूक लेकर आया जो मौके पर चली नही।

सिर पर रिवाल्वर का बट मारकर चोट मारी

बिजेंद्र दौबारा अपनी दुकान पर गया और रिवाल्वर लेकर आया और उस पर फायर कर दिया। उसी समय मौके पर सत्यवान मुनीम आ गया जो मुनीम ने उसे बचा लिया। बिजेन्द्र आर्य ने उसके सिर पर रिवाल्वर का बट मारकर चोट मारी। आरोपी ने जांन से मारने के लिए उस पर गोली चलाई। थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Panipat Crime : एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती को मारी गोली, आरोपी को मौके पर दबोचा, जानें किस बात पर हुई थी दोनों में बहस

Jind Suicide News : जींद के युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, इस बात से परेशान था युवक

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ 2025 की होगी शुरुआत, आज ही होगा पहला शाही स्नान, जानिए इसका तरीका और महत्व

लंबे समय से इंतजार कर रहे भक्तों का आज इंतजार खत्म हुआ। आज बेहद खास…

2 hours ago