India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Goverment: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता को सुख सुविधाए प्रदान करने के उद्देश्य से अब एक और नई स्कीम को लागू कर दिया है। हरियाणा के सभी 22 जिलों में सरकार की तरफ से आमजन को घर बैठे ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेे, विभाग की योजनाएं उनके दरवाजे तक पहुंचे और समस्याओं का समाधान घर बैठे हो, इसकी सुनिश्चिता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैै। जी हाँ, मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा गांव बुढाभाणा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Faridabad: नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में लगी ऐसी आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी समस्याओं को अतिरिक्त उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निपटान कर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया। वहीँ रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अलग अलग विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को लाभ पहुंचाया। इतना ही नहीं एडीसी ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव बुढाभाणा और मल्लेवाला की टीम के बॉलीवाल मैच का भी उद्घाटन किया, जिसमें मल्लेवाला की टीम प्रथम और बुढाभाणा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करने का मकसद जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं और शिकायतों का तत्परता से समाधान करना है। सभी कर्मचारी जनसेवक की श्रेणी में आते हैं इसलिए लोगों की समस्याओं को दूर करना हमारा प्रथम उद्देश्य रहना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। वहीं एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में ग्रामीण पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस क्षेत्र को नशामुक्त किया जा सके। पुलिस विभाग द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।