इंडिया न्यूज, Haryana News (New Metro In Gurugram) : केंद्र सरकार का हरियाणा को एक और तोहफा दिया गया है। जी हां, हरियाणा को केंद्र ने एक और मेट्रो कॉरिडोर का तोहफा दिया है। बता दें कि बोर्ड ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। योजना के तहत अब पूरा गुरुग्राम शहर कवर होगा। सबसे बड़ी बाद है कि मेट्रो के कारण लोग आसानी से IGI हवाई अड्डे तक भी आ-जा सकेंगे।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना से गुरुग्राम और इसके आसपास के लोगों को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था मिल पाएगी और किसी तरह का पॉल्यूशन भी नहीं होगा। इसके अतिरिक्त इस योजना से गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में छात्र वर्ग, महिला, कामकाजी वर्ग और कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों को काफी फायदा मिल सकेगा।
गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशन के नीचे ही चार्जिंग और र्पाकिंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award महिलाओं को देगी हरियाणा सरकार