प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat Honeytrap Case News Twist : जिस युवती को हनीट्रैप का आरोपी बनाया, वो आरोपी नहीं बल्कि निकली गैंगरेप की पीड़िता

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक युवती को हनीट्रैप के आरोप में जेल भेजा गया, लेकिन अब पता चला है कि वो आरोपी नहीं बल्कि गैंगरेप पीड़िता थी। पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में युवती को गिरफ्तार किया था। महिला पर आरोप लगा था कि उसने सरपंच से साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की थी।

अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। युवती ने सरपंच उसके मामा और दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। मेडिकल जांच में भी युवती के साथ रेप की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पानीपत पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस को भेज दी गई है।

Panipat Honeytrap Case News Twist : युवती ने बताया कि उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया

जानकारी अनुसार दो दिन पहले महिला की जेल में तबीयत खराब हो गई थी। दौरा पड़ने की वजह से वह बेहोश हो गई थी। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां महिला ने डॉक्टरों को अपनी आपबीती बताई। युवती ने बताया कि उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया है। इसके अलावा उसे हनी ट्रैप के मामले में फंसाने के बारे में भी बताया है। महिला ने बताया कि उस पर साढ़े तीन लाख रुपये लेने का दबाव भी बनाया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया है। जब वह इस मामले में शिकायत दर्ज करवाने मॉडल टाउन थाने में गई थी, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

पुलिस बोली -जहां रेप हुआ वहीं जाकर दर्ज कराओ शिकायत

पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस ने यह कहकर उसे मना कर दिया था कि, जहां रेप हुआ है, वहीं के थाने में जाकर शिकायत दो। युवती ने बताया कि 21 दिसंबर को उसके दोस्त सरपंच ने उसे फोन करके गुरु ग्राम में पार्टी में चलने के लिए कहा था। जिसके बाद युवती गुरुग्राम के ए-वन होटल में सरपंच के साथ गई थी। जहां पर उसके साथ सरपंच उसके मामा और दोस्त ने गैंगरेप किया। युवती ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि सरपंच ने पानीपत पुलिस को उसे हनी ट्रैप केस में फंसाने के लिए कहा था। जिसके बाद पुलिस उसे शिकायत दर्ज कराने के बहाने उसे थाने ले गई। जिसके बाद पुलिस ने युवती को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक गाड़ी में बैठाकर रखा।

पुलिस ने उसे पैसे के लेनदेन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए कहा

युवती ने बताया कि पुलिस ने उसे पैसे के लेनदेन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए कहा था, लेकिन उसने साइन नहीं किए। युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे जबरदस्ती पैसे लेने का दबाव बनाया गया। इसके बाद युवती को हनी ट्रैप के झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

Late Om Prakash Chautala की अस्थि कलश यात्रा पहुंची जींद, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु करेंगे पितृ तर्पण, पिंडारा तीर्थ पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने की व्यवस्था

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Good News For Players : खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का एक और मौका, जानें किन खिलाड़ियों के लिए है ये ऑफर 

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेता कर सकते हैं आवेदन India News Haryana…

2 hours ago

Minister Anil Vij के निजी सहायक सुनील कुमार बने निजी सचिव, 2019 से अनिल विज के साथ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से ऊर्जा,…

3 hours ago

Kumari Selja ने नए साल पर सरकार को दी सलाह, जनता को ‘ये बड़ा तोहफा’ देने की अपील 

नए साल में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने का संकल्प ले भाजपा…

3 hours ago