होम / NHM Employees Protest : हरियाणा में एचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

NHM Employees Protest : हरियाणा में एचएम कर्मियों ने की पैन डाउन स्ट्राइक

BY: • LAST UPDATED : July 24, 2024

संबंधित खबरें

  • एनसीडी, मेंटल हेल्थ, एसएनसीयू, काउंसलिंग कार्य व एनएचएम कार्यालय का कार्य हुआ प्रभावित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), NHM Employees Protest : अंबाला, जींद, फतेहाबाद सहित प्रदेशभर में एनएचएम कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एनएचएम कर्मियों ने सरकार द्वारा कर्मियों की मांगों की अनदेखी किए जाने पर रोष स्वरूप उपस्वास्थ्य लेवल तक बुधवार को सुबह प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक पैनडाउन स्ट्राइक की। इस दौरान एनएचएम कर्मियों ने नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश कार्यालय सचिव गौरव सहगल व प्रदेश महामंत्री जितेंद्र वत्स ने प्रदर्शनकारी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों एनएचएम कर्मचारियों के सांझा मोर्चा हरियाणा की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव हैल्थ के साथ उनके कार्यालय में हुई थी, जिसमें एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया गया था, परंतु बैठक में कोई भी निर्णय नहीं हो पाया था, जिसके चलते सांझा मोर्चा ने बुधवार को रोष स्वरूप दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक का ऐलान किया।

NHM Employees Protest : … तो लिया जाएगा तुरंत हड़ताल का फैसला

इसके साथ ही 25 जुलाई को मिशन निदेश के साथ बैठक है, अगर इसमें कोई फैसला नहीं निकलता तो सांझा मोर्चा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ के द्वारा तुरंत हड़ताल का फैसला ले लिया जाएगा, जिसके चलते हरियाणा प्रदेश की सेवाएं प्रभावित होंगी और इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

ये हैं मांगें

  • एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
  • सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए।
  • शलेस मेडिकल, ईएलएचआर की एवज में नियमनुसार क्वाटर अलॉट किए जाएंगे।
  • हड़तालों का कटा हुआ वेतन दिया जाए।
  • वेतन विंसंगती को दूर किया जाए।

एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से दो घंटे स्वास्थ्य सेवाएं रही ठप

एनएचएम कर्मियों के दो घंटे तक हड़ताल पर रहने के चलते एनसीडी का कार्य, मेंटल हेल्थ का कार्य, एसएनसीयू, काउंसलिंग कार्य, एनएचएम कार्यालय का कार्य बाधित रहा। इसके अलावा एएनएम के द्वारा टीकाकरण भी रोका गया। इस मौके पर प्रवीण, राजेश, अश्वीन, शैलेंद्र, रेखा, प्रदीप, सुमन, संदीप, कविता, संजू, मंजू, पुनीत, मोहन, अनिल, मीनू, जयप्रकाश, सुमन, बबली व सुनीता सहित अनेक एनएचएम स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Shambhu Border : फिलहाल अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश

यह भी पढ़ें : Policeman Dies Electric Shock : पानीपत के गांव में करंट लगने से पुलिसकर्मचारी की मौत

यह भी पढ़ें : Rewari Crime News : फैक्ट्री मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुआ नौकर 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Winter Vacation: बच्चों के कंधों पर से बोझ हुआ कम, सर्दियों में अब नहीं मिलेगा हॉलिडे होमवर्क, हरियाणा के स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन
Condolences on Manmohan Singh’s Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं, राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति
Benifit of Dal: बस इस दाल के सेवन से हो जाएंगे आप फौलादी, चिकन-मटन से भी ज्यादा देगा ताकत, जानिए इसके फायदे
Hooda Sarcasms BJP : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- भर्तियों में धांधली करने की आदत से बाज नहीं आ रही सरकार
Rajesh Nagar in Action Mode : जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के इन अफसरों पर गिरी गाज, आखिर क्यों करनी पड़ी राज्य मंत्री राजेश नागर को बड़ी कार्रवाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT