India News Haryana (इंडिया न्यूज), NHM Recruitment: इस समय हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। हो सकता है इस खबर को पड़ने के बाद आपके चेहरे पर थोड़ी निराशा आ जाए। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनएचएम के तहत होने वाली 16 पदों पर भर्ती होने पर फिलहाल रोक लगा दी है। जबकि पहले विभाग की ओर से जनवरी तक कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए निर्देश दिए गए थे। ऐसे में अब लगभग 55 कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लग गई है । राहत की खबर ये है कि एमओ की भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मेडिकल ऑफ़िसर की भर्ती छोड़कर बाक़ी भर्तियों पर NHM की और से रोक लगा दी गई है। जी हाँ साथ ही हरियाणा के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान जो लेटर जारी किया गया उसमे कहा गया जब तक एफडी की परमिशन नहीं मिलती तब तक एनएचएम की भर्तियों पर रोक रहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये निर्देश नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर की ओर से जारी किए गए हैं।
दरअसल, जनवरी के महीने के बाद ही अब अन्य कर्मचारियों की भर्ती पूरी होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जिला स्तर पर विभाग की तरफ से अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब निदेशालयों ने ही इस पर रोक लगा दी है। वहीं आपको बता दें जल्द ही इसे लेकर कोई बड़ी और अच्छी खबर आ सकती है।