India News Haryana (इंडिया न्यूज), Neeraj Bawana Gang : तिहाड़ जेल में बंद बदमाश जींद की रामबीर कॉलोनी निवासी नीरज बुआना गैंग का सदस्य दिनेश उर्फ पापा के आवास पर एनआईए की टीम ने दस्तक दी। टीम द्वारा पूरे घर के आसपास तैनाती की गई और बदमाश के घर पर सर्च अभियान चलाया हुआ है। एनआईए की टीम की इस छापेमारी से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि बदमाश तिहाड़ जेल में पिछले 10 साल से बंद है और वह अपने आवास पर भी नहीं आया।
Haryana Roadways Bus में महिला के साथ हुई बड़ी वारदात, सूटकेस देख रह गई दंग, जानें क्या है मामला
एनआईए की टीम किस सिलसिले में जांच कर रही है, इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल एनआईए की टीम का सर्च अभियान जारी है। रामवीर कॉलोनी निवासी दिनेश उर्फ पापा हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य गंभीर मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है और वह नीरज बुआना गैंग का सदस्य है। एनआईए की टीम सुबह 4:30 बजे दिनेश के घर पर पहुंची और उसके आवास को चारों तरफ से घेरकर अंदर सर्च अभियान चलाया। जो अभी तक भी जारी है।
बता दें कि दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। जबकि उसका भाई जॉनी स्पेन में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह यहां आया था और चार दिन पहले ही वह स्पेन वापस चला गया था। जबकि दिनेश का छोटा भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है। एनआईए की टीम दिनेश उर्फ पापा के आवास पर किस सिलसिले में सर्च अभियान चलाए हुए है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पूरी कार्रवाई को छिपाकर रखा गया है। फिलहाल एनआईए टीम का सर्च अभियान जारी है।
जहाँ एक तरफ पक्ष विपक्ष के बीच तीखा जुबानी हमला देखने को मिलता है वहीँ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Accident in Fog : सिरसा के डबवाली-बठिंडा रोड पर…
गुरूग्राम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गुरूग्राम पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर…
करनाल घरौंडा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुँच चुके हैं। आज…
कई बार ज्यादा हंसना भी भारी पड़ जाता है। दुनियाभर से कई बार ऐसे मामले…
जट्टू चौक पर बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषणों सहित 5.5 लाख की…