India News (इंडिया न्यूज़), NIA Raid in Haryana, चंडीगढ़ : खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर्स से जुड़े लोगों के खिलाफ एनआईए यानि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में आज कार्रवाई की है। अगर हरियाणा की बात करें तो यहां 4 जिलों पर NIA की रेड की है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिला फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत और रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर सहित कई जगहों पर एजेंसी की छापेमारी की सूचना है। सिरसा में भीमा गांव में NIA की रेड हुई है। ये गांव पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिसके घर रेड की गई, वो बाउंसर है और विदेशी नंबरों पर रेगुलर बातचीत करता था।
फतेहाबाद : गांव भड़ोलांवाली जो पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। वहां भी एक शख्स के घर रेड हुई, उसके बारे में कहा जा रहा है, वह हथियार तस्कर से जुड़ा हुआ हो सकता है। NIA की ये कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के गठजोड़ को तोड़ने के लिए की जा रही है।
रोहतक : एनआईकी टीम ने गांव रिटौली में भी रेड की जहां मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर छापेमारी की गई। टीम दोनों के घर सर्च अभियान चला रही है। हिमांशु उर्फ भाऊ 2020 से ही फरार चल रहा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार, खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े समर्थकों और संदिग्ध लोगों को ठिकानों पर ये कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Couple Commits Suicide : बेटे की मौत के सदमे में दंपति ने जहर खा दी जान
यह भी पढ़ें : Northern Regional Council Meeting : एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब गुमराह कर रहा : मनोहर लाल
देश के संघीय ढांचे पर चोट पहुंचा रही है भाजपा सरकार कुमारी सैलजा जीएसटी को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambedkar Samman March : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के…
मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक लैब की टीम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Election: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Panwar : सरकार की ओर से गठित सब कमेटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Student Shot Himself : रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू)…