India News Haryana (इंडिया न्यूज), NIA Raid: एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम ने आज सुबह सोनीपत के वर्धमान गार्डेनिया टावर, रायपुर स्थित 11वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1101 पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी टीम के साथ मौजूद थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईए की टीम ने सुबह 5 बजे के आसपास पंकज त्यागी के आवास पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पंकज त्यागी पर लखनऊ में एक मामला दर्ज हुआ है, और इसे लेकर यह छापेमारी की गई है। शुरुआती जांच से पता चला है कि लखनऊ में पंकज त्यागी के खिलाफ मामला एसबीआई बैंक से संबंधित हो सकता है, हालांकि इस संबंध में पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। छापेमारी के दौरान हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर, दो महिला पुलिसकर्मी और छह कांस्टेबल भी शामिल थे।
एनआईए की टीम ने पंकज त्यागी के घर की तलाशी ली, लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान पंकज को रोक दिया गया। इसके चलते वह मीडिया के सामने कोई भी बयान देने में असमर्थ रहे। इस मामले की गंभीरता और जांच के परिणाम के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।
एनआईए और स्थानीय पुलिस ने इस छापेमारी के माध्यम से पंकज त्यागी से जुड़े मुद्दों की जांच शुरू की है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मीडिया को घटना की पूरी जानकारी मिलते ही अधिक विवरण सामने आ सकता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Realme 14x 5G : Realme 14x 5G को भारत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…