होम / NIA Raid : हरियाणा के इन जिलों में एनआईए की छापेमारी

NIA Raid : हरियाणा के इन जिलों में एनआईए की छापेमारी

• LAST UPDATED : February 21, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (NIA Raid) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने आज हरियाणा में भी कई जिलों में छापामारी की। एजेंसी ने जानकारी दी कि ये छापामारी गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद ही की जा रही है। पूछताछ के दौरान ही आर्म्स सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात सामने आई थी।

आपको बता दें कि हरियाणा में गुरुग्राम में कौशल चौधरी, नारनौल में गैंगस्टर चिकू के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, सिरसा में छापामारी चल रही है। इतना ही नहीं इस छापेमारी के दौरान गैंगस्टर्स से जुड़े लोगों के घर पर भी हो रेड हो रही है।

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस लंबे समय से जेल में बंद

गत वर्ष पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला मुसेवाला की गोलियों से बौछार कर हत्या कर दी गई थी। कई माह से लॉरेंस अलग-अलग राज्यों की पुलिस के पास प्रोडक्शन वारंट पर चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर NIA की टीम से पूछताछ की थी। गैंगस्टर के खिलाफ इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : IT department raids in 11 states : आयकर विभाग की 11 राज्यों में रेड

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: