होम / NIA Raid: हरियाणा में नशा तस्करों का हुआ सफाया, कई इलाकों में NIA की रेड

NIA Raid: हरियाणा में नशा तस्करों का हुआ सफाया, कई इलाकों में NIA की रेड

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), NIA Raid: हरियाणा में बढ़ते अपराध का एक कारण नशा तस्करी बनी है।लगातार बढ़ते अपराध ओर नशा तस्करी हरियाणा सरकार के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गया है। अब NIA इस मामले को लेकर एक्शन मोड में आई है। दरअसल, हरियाणा में नशा तस्करों पर NIA ने छापेमारी की है।आपको बता दे एनआईए ने इस छापेमारी को आज सुबह 5 बजे से लेकर करीब सुबह 10 बजे तक अंजाम दिया। NIA के इस एक दिन के एक्शन ने हरियाणा से लेकर पंजाब तक के नशा तस्करों का सफाया कर दिया है। यह छापेमारी हरियाणा के पंजाब के साथ लगते डबवाली के इलाकों तक की गई है।

  • गैंगस्टरों का हुआ बड़ा नुक्सान
  • इन लोगों को लिया लपेटे में

Ballabhgarh School: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने वसूली 6 लाख की फीस, फिर हुआ फरार, मचा बवाल

गैंगस्टरों का हुआ बड़ा नुक्सान

NIA के इस एक्शन ने हरियाणा से लेकर पंजाब तक के गैंगस्टरों को अपनी चपेट में लिया। सूत्रों के अनुसार ये रेड गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है। इतना ही नहीं मानसा में एनआईए की ओर से शहर में विशाल सिंह जो कि पटियाला जेल में बंद है और मेहशी बॉक्सर जोकि एक पूर्व खिलाड़ी हैं उनके लिंक आतंकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने का शक है। अब इसे लेकर NIA एक्शन मोड में आ गया है।

Kisan Andolan: किसान नेता के आमरण अनशन का 16वां दिन, 14 दिसंबर को फिर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान

इन लोगों को लिया लपेटे में

बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की गई। मलोट रोड बाइपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड की गई थी। अमनदीप नाभा जेल में बंद है।

International Gita Mahotsav : हरियाणा पवेलियन में पगड़ी बांधने की स्टाल बन रही युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र, पगड़ी बंधवा ले रहे सेल्फी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT