होम / Nihangs threatened the servant of Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के सेवादार को निहंगों ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

Nihangs threatened the servant of Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के सेवादार को निहंगों ने दी धमकी, एफआईआर दर्ज

• LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, सिरसा।
Nihangs threatened the servant of Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के खेत में लगी 20 नंबर मोटर पर तैनात सेवादार ने पुलिस को शिकायत देकर चार अज्ञात निहंगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पंजाब निवासी गुरबक्श सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 20 नंबर मोटर पर तैनात है। रात को जब वह खेत में था, उसी समय दो बाइक पर चार लोग आए। जो निहंगों की वेशभूषा में थे। उनके पास बंदूक थी। उन्होंने आते ही पूछा कि डेरा में पंजाब का प्रधान कौन है। जब उसने कहा कि उसे तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर उसे बंदूक दिखाते हुए धमकाया गया। उसे कहा गया कि नहीं बताया तो जान से मार देंगे। उसके बाद वे धमकी देकर वापस चले गए। इस बारे में उसने डेरा प्रबंधरन को बताने के बाद थाने में शिकायत दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू (Nihangs threatened the servant of Dera Sacha Sauda)

सदर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस संबंध में जानकारी देने से बच रहे हैं, मगर यह घटना बीती 1 जुलाई 2015 को पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंह वाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले से जोड़कर देखी जा रही है। इस मामले में पंजाब पुलिस डेरा सच्चा सौदा में कई बार आ चुकी है। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से भी जेल में पूछताछ हो चुकी है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox