फरीदाबाद
जिस फैसले का इंतजार… निकिता के परिजन ही नहीं… बल्कि पूरा देश कर रहा था… वो फैसला अब आ गया है… निकिता के गुनहगारों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है….. हालांकि परिजन.. फांसी की मांग कर रहे थे… लेकिन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी तौसीफ और रेहान के लिए उम्रकैद की सजा मुकर्रर की है…..
फरीदाबाद का वो निकिता हत्याकांड….. जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था…. किस तरफ तौसीफ … रेहान और अजरुद्दीन ने मिलकर अब से ठीक पांच महीने पहले.यानी 26 अक्टूबर 2020 को गोली मारकर निकिता तोमर की हत्या कर दी थी… और अब 26 मार्च 2021 को निकिता को इंसाफ मिल गया है……वो इंसाफ…. जिसका इंतजार… पूरा भारत कर रहा था।
तो अदालत के लिए तारीख पर तारीख वाला डायलॉग आपने सुना होगा…. लेकिन यहां ये दो तारीखें…. न्याय यानी 26 मार्च.. और 26 अक्टूबर… जुर्म से लेकर सजा तक… और अपराध से लेकर न्याय तक की कहानी बयां कर रही है….और अब दोषियों को उनके किए की सजा मिल चुकी है….. तौसीफ और रेहान ताउम्र सलाखों के पीछे रहेंगे…. और काल कोठरी के अंधेरे के बीच. याद करेंगे….. वो तारीख… जब उन्होंने किसी मासूम के खून से अपने हाथों को रंगा था..
बेटी को इंसाफ मिलने के बाद परिजन भावुक दिखे…. हालांकि परिजनों की मांग थी कि उनकी बेटी से जिंदगी छीनने वालों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए… ताकि… उन लोगों को एक कड़ा संदेश जा सके… जो रसूख के दम पर किसी की भी जिंदगी से खेलने में गुरेज नहीं करते… 26 अक्टूबर को निकिता को बीच सड़क पर तौसीफ ने गोली मारी थी… उसके साथ रेहान नाम का उसका दोस्त भी था.. इसके अलावा अजरुद्दीन नाम के एक ओरोपी को भी को गिरफ्तार किया गया.,, अजरुद्दीन पर निकिता की हत्या के लिए हथियार का इंतजाम करने का आरोप था…. जांच में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने 11 दिन के भीतर ही चार्जशीट फाइल कर दी।
फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पांच महीने में निकिता के गुनहगारों को दोषी ठहराकर सजा तय कर दी है..24 मार्च को कोर्ट ने 12 मिनट में अपना फैसला सुना दिया था…और अब तौसीफ और रेहान का भविष्य भी कोर्ट ने तय कर दिया है…कोर्ट में सजा पर बहस के दौरान… निकिता के वकील और अभियोजन पक्ष ने फांसी की सजा की मांग की और मामले को गंभीर श्रेणी में लिए जाने की अपील की थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…