सहकारी समिति की जमीन में कलेक्टर रेट में हेर-फेर का मामला आया सामना

कैथल/मनोज मलिक

डीसी कॉलोनी सहकारी समिति की जमीन के कलेक्टर रेट में हेरफेर का मामला सामने आया है,जिस कारण से जमीन की नीलामी स्थगित कर दी गई है, कैथल के नायब तहसीलदार ने जिस जमीन का कलैक्टर रेट 42 लाख रुपये बनाया,  वास्तव में वह जमीन 2 करोड़ की है खैर नायब तहसीलदार का कहना है गलती होगी तो ठीक कर दी जाएगी, आज ई-ऑक्शन से जमीन की नीलामी की जानी थी बता दें 31 कनाल 19 मरले जमीन की नीलामी की जानी थी  फिलहाल  कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला ने नीलामी पर रोक लगाई है।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला ने डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति कैथल की 31 कनाल 19 मरले जमीन की शुक्रवार को  होने वाली ई-नीलामी पर स्टे ऑर्डर जारी किए हैं, इसकी वजह चौंकाने वाली है अतिरिक्त रजिस्ट्रार के समक्ष जो दलील पेश की गई है, उसके मुताबिक इस जमीन का कलेक्टर रेट तहसीलदार कैथल ने महज 42 लाख रुपये प्रति एकड़ दर्शाया है, जबकि राजस्व विभाग ने रिहायशी जमीन के लिए इस कालोनी का रेट 6200 रुपये प्रति स्कवेयर यार्ड निर्धारित कर रखा है, और कॉमर्शियल के लिए यह साढ़े 14 हजार रुपये है यह जमीन करीब चार एकड़ बनती है।

लिहाजा इस हिसाब से कलेक्टर रेट 12 करोड़ रुपये होना चाहिए, लेकिन ई-नीलामी के लिए जारी किए विज्ञापन में यह सिर्फ दो करोड़ 20 लाख रुपये दर्शाया गया है, यह वास्तविक रेट से बहुत कम है, जोकि तहसीलदार कैथल ने 21 जनवरी 2021 को जारी नोटिफिकेशन से अनुसार लिखा है, डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति के सदस्य की हैसियत से सुरेश कुमार जैन ने यह याचिका अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी पंचकूला में दायर की थी, जिस पर बीते गुरूवार को सुनवाई करते हुए शुक्रवार को होने वाली नीलामी पर स्टे दे दिया गया है, अब इसमें अगली सुनवाई सबूतों के साथ 26 मार्च को होगी, याचिका में सुरेश कुमार जैन ने दलील दी है कि ई-नीलामी का विज्ञापन ऐसे अखबार में दिया गया, जिसका सर्कुलेशन कैथल में होता ही नहीं है। विज्ञापन जारी करने से पहले नीलामी के लिए न्यूनतम निर्धारित मूल्य तय करने के लिए भी समिति की जनरल बॉडी की मीटिंग नहीं बुलाई गई ऐसा तथ्यों को छिपाने के लिए किया गया, उन्होंने याचिका में कहा है कि वेबसाइट पर भी इसी क्षेत्र के लिए कलेक्टर रेट 6200 रुपये और 14 हजार 500 रुपये निर्धारित हैं बता दें गुरुवार को इस केस की सुनवाई में डीसी कॉलोनी सहकारी भवन निर्माण समिति के लिक्विडेटर की ओर से एडवोकेट शमशेर सिंह उपस्थित हुए थे आपको बता दें नायब तहसीलदार का कहना है कि अगर गलती हुई है तो सुधारी जाएगी।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…

1 hour ago

Veer Bal Diwas : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…

2 hours ago

Dr. Arvind Sharma ने जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का किया उद्घाटन, कहा- ‘विदेशों में धूम मचाएंगे उत्पाद’

प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…

2 hours ago

Russia Ukraine War : बाइडेन ने की रूसी हमलों की निंदा, यूक्रेन को और मदद देने का वादा

यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

3 hours ago